चंडीगढ़ 10 मई i विद्या से व्यक्ति को सम्मान ज्ञान एवं समाज में एक अलग पहचान मिलती है जबकि शिक्षा वहीन व्यक्ति को समाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह उदगार आज शुक्रवार को सेक्टर 17 होटल शिवालिक व्यू में दैनिक भास्कर एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा आयोजित दैनिक भास्कर एजुकेशन और करियर फेयर 2024 का उद्घाटन करने के उपरांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रकट किए

इस अवसर पर आर्यन्स ग्रुप आफ कॉलेज एवं आर्यंस ओवरसीज के अध्यक्ष श्री अंशु कटारिया विशिष्ट अतिथि थे i

राज्यपाल हरियाणा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान समय की मांग के अनुकूल क्वालिटी एजुकेशन देने मे अग्रणीय है जिसके फलस्वरूप यह मेला कारगर सिद्ध होगा l जिसके लिए मैं दैनिक भास्कर समाचार पत्र और आप सभी शिक्षण संस्थाओं के पदाधिकारियों को हार्दिक मुबारकबाद और शुभकामनाएं प्रदान करता हूं l

श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि बेरोजगारी को दूर करने में शिक्षा ही एक सशक्त माध्यम है जिसके लिए नवाचार नई-नई तकनीक 3D तकनीक को बढ़ावा देना इस दिशा में सही कार्य है l शिक्षा में निपुणता व स्किल डेवलपमेंट होना चाहिए l देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार स्किल डेवलपमेंट विश्वविद्यालय की स्थापना की है ताकि स्किल और निपुणता को बढ़ावा मिल सके l

उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही दुनिया में आज शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई योजनाओं और नई-नई दिशाओं की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाने का समय है जिसके लिए यह एजुकेशन और कैरियर फेयर भी एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है जहां हम सभी मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में नए आविष्कारों नई योजनाओं और नए विचारों को साझा कर सकते हैं l राज्यपाल हरियाणा ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि दैनिक भास्कर हमेशा की तरह भविष्य में भी अपनी इस प्रथा को कायम रखते हुए देश के भाविकर्णधारों
को सही राह दिखाने की दिशा में आगे बढ़ता रहेगा l

उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित मेन स्पोंसर चितकारा यूनिवर्सिटी इसके अलावा आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज व आर्यन्स ओवरसीज, अरनी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चेतन्य करियर कंसल्टेंट्स, चंडीगढ़ डिज़ाइन स्कूल, एक्सपर्ट एजुकेशन वीजा, ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज, राज मल्होत्रा आईएएस, रयात-बाहरा यूनिवर्सिटी, विजन आईएएस, डब्लू डब्लू आईसीएस और इक्फ़ाई यूनिवर्सिटी, डी. ए. बी. कॉलेज सभी एजुकेशन इंस्टीट्यूट को भी उनके इस नेक कार्य के लिए मे ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी l

दैनिक भास्कर ग्रुप समूह चंडीगढ़ पंजाब हिमाचल प्रदेश के बिजनेस हेड श्री केवल साहनी ने महामहिम राज्यपाल हरियाणा का आभार व्यक्त किया l