मनीमाजरा, 05.05.24- : ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन ने एमओएच विंग के निरीक्षक दविंदर रोहिल्ला को विशेष तौर पर मनीमाजरा में उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए उनको सम्मानित किया है। एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना, एडवाइजर प्रदीप बागरा, रविकांत व्यास, उप प्रधान सुभाष धीमान, रामभज शर्मा, महासचिव राज कुमार सैनी, अंकित अरोड़ा, सचिव जुल्ले लाल, राजीव कुमार, मनीष कुमार, रामकृष्ण वर्मा आदि ने उनको सम्मानित करते हुए कहा कि मनीमाजरा की सफाई व्यवस्था को बढ़िया बनाने के लिए निरीक्षक दविंदर रोहिल्ला सुबह 6 बजे लेकर रात 12 बजे तक ड्यूटी करते है। शहर की सड़कों और गलियों की साफ-सफाई के अलावा घरों से उठाने पर कूड़े के गीला और सुखा कूड़ा उठाने पर भी वह पूरा ध्यान देते है। इसके लिए वह स्कूलों में, अन्य स्थानों में जाकर लोगों को जागरूक भी करते है। इसके अलावा सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुपों लोगों को कूड़े के ढेरों की जो फोटो खींच कर डाली जाती है, उसको साथ की साथ उठाकर उन जगहों को साफ करके लोगों की हर शिकायत को दूर करते है। इसके अलावा वे बाजारों में दुकानदारों को पॉलिथीन न इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करते हैं। वहीं निरीक्षक दविंदर रोहिल्ला ने लोगों से आग्रह भी किया है, कि यह शहर आपका है। इसको साफ रखने की जिम्मेवारी सभी स्थानीय लोगों की भी बनती है जिसके लिए सभी लोगों को आगे आकर ऐसे चौंक, चौराहों और मोहल्ले के मोड़ पर कूड़ा गिरने वाले की फोटो खींच उनकी पहचान करनी होगी। ताकि विभाग द्वारा ऐसे लोगों को चालान किया जा सके जो रात के अंधेरे में या अल सुबह इस तरह चौंक, चौराहों पर सारे कूड़ा को मिक्स करके गिरा जाते है। दविंदर रोहिल्ला का कहना कि ऐसे लोगों की अगर पहचान हो जाए तो फिर विभाग द्वारा उनका 12763 रुपये का चालान किया जा सकता है। इसलिए सभी लोगों को कूड़े की ढेरों की फोटो खींचने की बजाय इस कूड़े को गिराने वालों की फोटो खींचनी चाहिए। ऐसे लोगों का योगदान इस शहर को साफ रखने में सबसे ज्यादा होगा। इसके लिए उनकी टीम सूबह 6 बजे से लेकर रात को 12 बजे तक ऐसे लोगों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।