BILASPUR.19.04.24-

मतदान केन्द्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की जांच पड़ताल करके अपने नामों के दर्ज होने की पुष्टि अवश्य कर लें।

जन साधारण को यह सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 1 जून. 2024 को हिमाचल प्रदेश में लोक सभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर रखते हुये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी- एवम उपमण्डलाधिकारी (ना.) सदर बिलासपुर अभिषेक कुमार गर्ग (सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 48-बिलासपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र) ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की कि वे अपने मतदान केन्द्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की जांच पड़ताल करके अपने नामों के दर्ज होने की पुष्टि अवश्य कर लें।

उन्होनें कहा कि इन फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का निरीक्षण कोई भी व्यक्ति निर्वाचन कार्यालय सदर बिलासपुर तथा संबंधित मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल अधिकारियों के कार्यालय में कर सकते हैं। यदि किसी पात्र नागरिक का नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज न हो तो वह शीघ्र फार्म नं. 6 पर …

जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र की प्रबंधन समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आज उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर की तरह ही उपमण्ड़ल स्तर पर भी दिव्यांग पुर्नवास एंव प्रबंधन समितियों का गठन किया जाए ताकि ग्रामीण स्तर तक पंहुच बढ़ाकर दिव्यांगजनों को विस्तृत जानकारी प्रदान कर और अधिक सुविधांए प्रदान की जा सकें लेकिन इस प्रकिया को प्रदेश मे लागू आचार संहिता की अवधि पूर्ण होने के पश्चात प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होने समिति के सदस्यों से पिछले वर्ष की भांति जागरूकता शिविरों का आयोजन पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होने जिला दिव्यांग पुर्नवास एंव प्रबंधन केन्द्र बिलासपुर की पिछले बर्ष की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया कि अभी तक जागरूकता शिविरों के माध्यम से कुल 834 दिव्यांगजनों की पहचान की जा चुकी है, गत वर्ष जिला में 23 जागरूकता शिविर, 14 आंकलन शिविर, 5 मेडिकल जांच शिविर, 1 रक्त दान शिविर, 2 प्रदर्शिनियां, 31 दिव्यांगता प्रमाणपत्र सहित 40 यूडीआईडी आवेदन के साथ साथ 23 दिव्यांगजनों को स्वरोजगार प्रारम्भ करने हेतू 25 हजार रूपये प्रति दिव्यांगजन वित वर्ष में सहायता राशि एवं 327 दिव्यागजनों को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान किए गए। उपायुक्त महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर यह निर्देश भी दिए गये कि आवश्यक कर्मचारियों का ही योजना के अनुरूप तय की गई योग्ताओं अनुसार पुनः वर्ष 2024-2025 हेतू नवीनीकरण किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीन चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आई.सी.डी.एस) हरीश मिश्रा, प्रौजेक्ट आफिसर डीआरडीए यश्पाल सिंह, नोडल अधिकारी डी०डी०आर०सी० अरूण कुमार गौतम सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

=====================================

एडीसी करेगी जिला स्तरीय वैशाखी नलवाड मेला का शुभारंभ

बिलासपुर 19 अप्रैल 2024 जिला स्तरीय वैशाखी नलवाड मेला झंडूता का अयोजन 23 अप्रैल 2024 से 25 अप्रैल 2024 तक किया जायेगा। यह जानकारी एस डी एस झंडुता योग राज धीमान ने मेले की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने बताया की मेले का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर निधि पटेल 23 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे करेंगी। उन्होंने बताया की शोभायात्रा ठाकुरद्वारा मन्दिर से बस स्टेंड होते हुए मेला ग्राउंड तक निकाली जाएगी। मुख्यातिथि द्धारा मेला मैदान में खूंटा गाड कर तथा बैल पूजन करके मेले का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया लोगों के मनोरंजन के लिए दो संस्कृतिक संध्यों का आयोजन किया जायेगा । मेले में एक स्टार नाइट भी होंगी।
उन्होंने बताया की वैशाखी मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले का सफल आयोजन करने के लिए विभिन्न समितियों तथा उप समितियों का गठन किया गया है ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि वैशाखी मेले में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी । मेले में महिला मंडलों द्धारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे ।
मेले और आकर्षित बनाने के लिए मैराथन रेस का आयोजन किया जायेगा मेले में युवाओं के लिए विभिन्न खेलकुद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ।रस्साकस्सी , स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर करवाई जाएगी।
कुस्ती प्रतियोगिता 25 अप्रैल को करवाई जायेगी जिसमें छोटी माली और बड़ी माली करवाई जाएगी। माली विजेताओं को गुर्ज तथा उचित ईनाम भी दी जाएगा।

======================================

लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए आज दिनांक 19.04. 2024 को जिला स्तर/उपमण्डल स्तर के पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारियों को बचत भवन जिलाधीश कार्यालय बिलासपुर जिला बिलासपुर में प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्याशाला में तहसीलदान निर्वाचन श्री विजय कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का परिचय करवाया। तथा आवश्यक तथा आवश्यक जानकारी भी प्रदान की। नायब तहसीलदार निर्वाचन श्री विजय कुमार शर्मा ने वरिष्ठ नागरिक (85+) मतदाता, दिव्यांग मतदाता, महामारी कोविड प्रभावित मतदाता तथा अनिवार्य सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने बारे विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिक 85 मतदाता. दिव्यांग मतदाता, महामारी कोविड प्रभावित मतदाता घर से ही फार्म 12डी के माध्यम से अपना पोस्टल बैलेट प्राप्त कर मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। फार्म 12डी सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा इनके घर द्वार पर ही उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जो कर्मचारी अनिवार्य सेवाओं (एम्स कोठीपुरा, सीएमओ बिलासपुर, फायर आफीसर बिलासपुर, डीपीआरओ बिलासपुर, जल शक्ति विभाग बिलासपुर, बिजली बोर्ड बिलासपुर, ओपन एयर जेल बिलासपुर) में कार्यरत हैं, भी फार्म 12डी भरकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान कर सकते हैं। यह कर्मचारी उपमण्डल स्तर के पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी से अपना फार्म 12डी प्राप्त कर सकते हैं। उपरोक्त कर्मचारी सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जाकर 26,27 व 28.05.2024 को अपना मत का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त चुनाव में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए मत के प्रयोग की व्यवस्था फार्म 12 जो कांगढ़ा 2-मण्डी 4 शिमला संसदीय क्षेत्र के है ) तथा फार्म 12ए जो (3-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हैं)भरकर की गई है इन्हे इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट भी दिए जायेंगे । उपायुक्त बिलासपुर ने आग्रह किया कि जो भी अधिकारी/कर्मचारी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मत का प्रयोग करेंगे वे कृष्या मतदाता सूची में दर्ज अपनी प्रविष्टियों की जांच भली भांन्ति कर लें।