चण्डीगढ़, 14.04.24- : वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी को चण्डीगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस टिकट मिलने पर कांग्रेसियों में ख़ुशी की लहर है व नए जोश का संचार हो गया है। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 26 चण्डीगढ़ के प्रधान कृष्ण लाल, महाससिव जेपी चौधरी, मनीमाजरा सेक्टर 13 आरडब्ल्यूए के प्रधान रामेश्वर गिरी, ईडब्ल्यूएस प्रधान मुकेश चौधरी, पूर्व पार्षद सुनीता देवी तथा नरेश कुमार, युवा क्लब के प्रधान मनोज लारा, आशु, वेद भंवरा, पुलिस कालोनी सेक्टर 26 के अजय कुमार शर्मा, कपिल बहल, महिला मोर्चा प्रधान रानो देवी, महिला वेलफेयर प्रधान सुमन देवी, गोपाल अत्री, मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 26 के प्रधान मोहम्मद यूनस, मोहम्मद सुलेमान, युवा नेता इस्तियाक अहमद, कासिम, सलीम टिंबर मार्किट के प्रधान अमृत लाल काला, अनुज सबरवाल, सैक्टर 26 मार्किट के प्रधान अनिल कुमार आदि ने मनीष तिवारी को चण्डीगढ़ लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस की टिकट देने के लिए कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी व चण्डीगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की का धन्यवाद किया है।

इन सामाजिक संस्थाओं के नेताओं ने बताया कि मनीष तिवारी एक साफ छवि के ईमानदार और पढ़े-लिखे जुझारू नेता हैं। चण्डीगढ़ के सांसद न होते हुए भी हमेशा चण्डीगढ़ के कई मुद्दों को लोकसभा में जोरशोर उठाते रहे हैं और अपने सांसद निधि कोष से शहर, गांव और कॉलोनियों के लिए सीसी टीवी कैमरे, ओपन जिम और कई कार्य करवाते रहे है। इन सभी ने शहर के लोगों से अपील की है कि मनीष तिवारी को चंडीगढ से भारी मतों से जीत दिलाए ताकि जो चण्डीगढ़ शहर 10 वर्षो में काफी पिछड़ गया है, वह फिर से एक नंबर का शहर बन जाए।