चंडीगढ़,02.04.24- शहर के पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बंसल ने चंडीगढ़ के लोगों की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में कम हो रही दिलचस्पी के लिए भाजपा सरकार द्वारा ज़रूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर देने में नाकामी को ज़िम्मेदार ठहराया है। पवन बंसल ने कहा कि भाजपा ने जब चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीज़ल गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा कर जनता पर ईवी खरीदने की पॉलिसी तो थोप दी, लेकिन जब उनके लिए ज़रूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर देने का वक्त आया, तो उसके नाम पर करोड़ों रुपए फूंक कर भी जनता को सुविधा नहीं मिली, और इसीलिए अब एक बार फिर से लोगों का रुझान ईवी से हट कर पेट्रोल-डीज़ल गाड़ियों पर चला गया है।
“ई-चार्जिंग स्टेशन्स की गिनती अभी शहर में बहुत कम है, और जो हैं भी, वो भी या तो खराब हैं या चोरी हो रहे हैं, क्योंकि उनकी सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं। भाजपा की ये नाकामी शहर के पर्यावरण के लिए भी खिलवाड़ है, क्योंकि पहले ही शहर की हवा प्रदूषित हो रही है।”
\