*सरकार द्वारा नए-नए टैक्स लगाने व टैक्सों में बढ़ोतरी करने से प्रदेश में व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है- बजरंग गर्ग
*सरसों, नरमा, मूंग, चना व बाजरा की खरीद आढ़तियों के माध्यम से ना करने से आढ़तियों में सरकार के प्रति बड़ा भारी रोष है- बजरंग गर्ग
*सरकार व्यापार को ठप्प करके रोजगार देने की बजाएं रोजगार छीनने में लगी हुई है- बजरंग गर्ग
*सरकार द्वारा व्यापारी व उद्योगपतियों को सुविधा देने से प्रदेश में अरबों रुपए का पूंजीनिवेश होगा- बजरंग गर्ग
*सरकार ने पहले गेहूं व धान की आढ़त कम की और अब सरसों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से ना करने पर व्यापारियों में बड़ा भारी रोष है- बजरंग गर्ग
*सरकार को युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है- बजरंग गर्ग
फतेहाबाद, 02.04.24-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार द्वारा नए-नए टैक्स लगाने व टैक्सों में बढ़ोतरी करने से व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है। जब से देश आजाद हुआ है तब से अब तक कपड़ा, चीनी, दूध, दही, लस्सी आदि वस्तुओं पर टैक्स नहीं था मगर इस सरकार ने इन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया और जिन आम जरूरत की वस्तुओं पर 5 प्रतिशत वेट कर होता था उस पर सरकार ने 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। यहां तक की सब्जी व फलों पर भी मार्केट फीस लगाकर गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरसों, नरमा, मूंग, चना व बाजरा आदि की खरीद आढ़तियों के माध्यम से ना करने से व्यापारियों में सरकार के प्रति बड़ा भारी रोष है। सरकार ने पहले भी गेहूं व धान पर व्यापारियों को आढ़त कम दी थी और अब सरसों की खरीद भी आढ़तियों के माध्यम सरकार नहीं कर रही है। एक तरफ तो सरकार व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कर रही है और दूसरी तरफ सरकार आढ़तियों का व्यापार खत्म करने पर तुली हुई है। सरकार ने उद्योगों के माध्यम से हरियाणा में 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। सरकार व्यापार को ठप्प करके रोजगार देने की बजाएं रोजगार छीनने में लगी हुई है। प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ाने के कारण युवा पीढ़ी नशे के दल दल में धस्ता जा रहा है। सरकार को युवाओं को रोजगार देने के लिए हरियाणा में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है। हरियाणा कृषि उपज प्रदेश है। सरकार को मंडी के आढ़ती व मिलरों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देनी चाहिए। सरकार द्वारा व्यापारी व उद्योगपतियों को सुविधा देने से अरबों रुपए का पूंजीनिवेश होगा और लाखों बेरोजगारों को व्यापार व उद्योगों के माध्यम से रोजगार मिलेगा। हर राज्य की तरक्की व्यापार व उद्योग पर निर्भर करती है। जिस राज्य का व्यापार पीछड़ जाता है वह राज्य कभी तरक्की नहीं कर सकता है। बजरंग गर्ग ने सरकार से अपील की है कि वह अनाज की खरीद आढ़तियों के माध्यम से करके 2.5 प्रतिशत पूरा कमीशन व्यापारियों को देना चाहिए ताकि मंडी के माध्यम से जो लाखों मजदूर, व्यापारी, कर्मचारियों को जो रोजगार मिल रहा है वह मिलता रहे। इस अवसर पर अनाज मंडी प्रधान जगदीश भादु, अग्रोहा धाम वैश्य समाज जिला प्रधान सुरेंद्र मित्तल, व्यापार मंडल प्रदेश सचिव श्याम सुंदर बंसल, अनाज मंडी वरिष्ठ उप प्रधान रामनिवास शर्मा, उप प्रधान राजेंद्र कुमार, सचिन रमेश कुमार तनेजा, सहसचिव मक्खन जिंदल, कोषाध्यक्ष प्रवीण गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य रामनिवास गर्ग ,सतवीर गोदारा, योगेश भाटिया, कुलदीप छपोला, अमरजीत भादू, रमेश शर्मा, सतपाल शेट्टी, बलबीर भादु आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।