अमृतसर/ 17.03.24: गुरु नगरी अमृतसर से लोक सभा सांसद व काग्रेस नेता गुरजीत सिंह औजला ने केन्द्र सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से पत्राचार कर राष्ट्रीय स्तर कोटपा संशोधन 2020 का समर्थन करते हुए तंबाकू विरोधी मुहिम में अपनी आवाज बुलंद की है। केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में औजला ने तंबाकू विरोधी अभियान में गत दो दशकों से वचनबद्ध नाडा इंडिया फाउंडेशन के प्रयासों की भी सराहना की है। सांसद के अनुसार नाडा इंडिया की इकाई नाडा यंग इंडिया नेटवर्क के जरिए समूचे क्षेत्र सहित पंजाब में तंबाकू विरोधी अपने इस अभियान के तहत सामाजिक पहल, लीडरशिप के सशक्तिकरण और समाज को सेहतमंद राह प्रशस्त कर रही है। जिससे प्रदेश में तंबाकू विरोधी मुहिम को मजबूती प्राप्त हुई है। सांसद के अनुसार भारत में विभिन्न राज्यों और विश्व के कोने कोने में तम्बाकू के विभिन्न रुपों की व्यापक सांस्कृतिक स्वीकृति है। इस बैकग्राउंड के साथ हमारा लक्ष्य पंजाब में तंबाकू को नियंत्रित करने के लिये कुछ सर्वोत्तम प्रेक्टिसेस का अध्ययन करना है। इसलिये सांसद ने देश के युवाओं के हित में कोटपा कानून में संसोधन पारित करने की प्रक्रिया में तत्काल तेजी लाने की अपील की है।

कोटपा अमेंडमेंट बिल 2020 में रेस्टोरेंट, होटल्स और ऐयरपेार्ट में स्मोकिंग एरिया और स्पेसेस को पूरी तरह खत्म करने का प्रावधान है जिससे की उस जगह को सौ फीसदी धुआं मुक्त किया जा सके। संशोधन में तंबाकू उत्पादों प्वाइंट ऑफ सेल, प्रमोशन और विज्ञापनों पर भी रोक का प्रावधान है। यह संशोधन 21 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों को तंबाकू उत्पाद न बेचने की भी पैरवी करता है। माननीय सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पुरजोर मांग की है कोटपा संशोधन समय की मांग है जिससे की पंजाब के युवाओं को तंबाकू के चंगुल से बचाया जा सके।