हिसार, 28.02.24-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी में आर्थिक सहयोग के लिए सब्जी व फलों पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ लगाया था। मगर सरकार ने सब्जी व फलों पर 1 प्रतिशत एचआरडीएफ को तो खत्म करने की घोषणा की है जो उचित है। जबकि पिछली सरकार ने सब्जी व फलों पर से पूरी तरह से मार्केट फीस व एचआरडीएफ हटाई थी। मगर इसी सरकार ने सब्जी व फलों पर टैक्स लगाने का काम किया है। जब भाजपा सरकार ने सब्जी व फलों पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ लगाई है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सब्जी व फल से मार्केट फीस को भी माफ करनी चाहिए। जबकि सब्जी व फलों पर मार्केट फीस लगाए रखने का कोई औचित्य नहीं है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पहले भी सब्जी व फलों पर मार्केट फीस हटाने की घोषणा 11 जनवरी 2022 को कर रखी है और सरकार की तरफ से सभी अखबारों में बयान भी दिया हुआ है कि सब्जी व फलों पर से मार्केट फीस व एचआरडीएफ हटाने से आढ़ती व किसानों को 30 करोड़ रुपए का लाभ होगा। ऐसे में सरकार द्वारा घोषणा करने व बयान देने के बावजूद भी मार्केट फीस का ना हटाना उचित नहीं है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार सब्जी व फलों पर से मार्केट फीस भी समाप्त करनी चाहिए ताकि प्रदेश में किसान व आढ़तियों को राहत मिल सके और प्रदेश की जनता पर से महंगाई का बोझ कम हो सके।