जिला में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व पंचायत समिति सदस्य उप चुनावों के परिणाम घोषित
ऊना, 27 फरवरी - जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) व उपायुक्त जतिन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों में पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विकास खंड अम्ब के तहत ग्राम पंचायत मंधोली के वार्ड 1 में रमेश चंद पुत्र दितू राम ने ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव में विजय घोषित हुए हैं। विकास खंड बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत तनोह के वार्ड 2 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए रेखा देवी पत्नी निर्मल कुमार को निर्विरोध चुना गया है। हरोली विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत गोंदपुर बुल्ला में प्रधान पद के लिए दलबीर सिंह सुपुत्र मूला सिंह, हरोली के वार्ड 5 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए अजीत सिंह पुत्र महां सिंह व हरोली के वार्ड 6 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए संतोष कुमारी पत्नी जैमल सिंह ने चुनाव जीता है। विकास खंड गगरेट के तहत ग्राम पंचायत सलोह बैरी के वार्ड 1 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए हरमीक सिंह पुत्र प्रदीप कुमार विजय घोषित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि अम्ब के वार्ड 15 कटोहड कलां में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए प्रवीन कुमार पुत्र झन्डू राम तथा ऊना के वार्ड 1 पनोह में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए राज कुमार पुत्र लाल चंद को विजय घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि उप चुनावों में ग्राम पंचायत गोंदपुर बुल्ला में नव निर्वाचित प्रधान को शपथ दिलाने के लिए उप मंडलाधिकारी हरोली तथा उप चुनाव में पंचायत समिति अम्ब के वार्ड 15 कटोहड कलां बीडीसी को शपथ दिलाने के लिए उप मंडलाधिकारी अम्ब व पंचायत समिति ऊना के वार्ड 1 पनोह में पंचायत समिति सदस्य को शपथ दिलाने के लिए उप मंडलाधिकारी ऊना को प्राधिकृत किया गया है।

=================================
आईटीआई ऊना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
ऊना, 27 फरवरी - राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बाबा अमरजोत सिंह बेदी ने बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस दौरान मुख्यातिथि बाबा अमरजोत सिंह बेदी ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का उचित मंच मिलता है और खेलकूद, शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उन्हें समान्नित किया जाता है।
आईटीआई प्रधानाचार्य बीएस ढिल्लों ने बताया कि समारोह में मुख्यातिथि ने सिलाई कला के व्यवसाय में पहला स्थान हासिल करने वाली तनीछा जिसे हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा गोल्ड मेडल और 21 हज़ार रूपये प्राप्त हुए है, को सम्मानित किया। इसके साथ ही राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें रामदेई ने ट्रिपल जम्प में प्रदेश में पहला स्थान और नाजल कुमारी ने जैवलिन थ्रो में प्रदेश में पहला रैंक हासिल किया है। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे खिलाडियों को भी पुरस्कृत किया गया।