CHANDIGARH,25,02.24-हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ और विश्वास फाउंडेशन पंचकुला द्वारा आज सामुदायिक केंद्र सेक्टर 40 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया गया।

तथा डायरेक्टर साहब ने हिमाचल महासभा चंडीगढ़ की रक्तदान शिवर लगाने के लिए अत्यंत प्रशंन्सा की तथा उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। अस्पताल की मेडिकल टीम के साथ डॉक्टर रवनीत कौर बेदी प्रोफेसर एवम हेड ऑफ डिपार्टमेंट ब्लड ट्रांसफ्यूजन डिपार्मेंट, जी.एम.सी.एच., सेक्टर 32 चंडीगढ़ भी मौजूद रहे, दोनों ने मिलकर जो भी रक्तदाता थे उनकी सराहना करते हुए उन्हें रेड क्रॉस के वेज लगाएं।

इनके अलावा विशेष अतिथि कुलदीप कुमार जी मेयर चंडीगढ़, मदन लाल राणा जी प्रिंसीपल इंजिनियर कॉलेज सेक्टर 26, चंडीगढ़, बी पी अरोड़ा जी हिंदू पर्व महासभा के प्रधान, दिनेश शर्मा जी हिमाचल मोटर्स सैक्टर 38, चण्डीगढ़, सभी को हिमाचल महासभा के सदस्यों द्वारा हिमाचली टोपी, पटका और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

रक्त दान करने वालो में कुलदीप कुमार मेयर चण्डीगढ़ और एक महिला वीना देवी ने भी रक्त दान किया। सभी रक्त दान देने वालों को वेरका पीनी, केला, दूध बिस्कुट दिए साथ में कड़ी चावल और दाल के साथ खाने का लंगर भी दिया गया।

पंजाब रेड क्रॉस सोसाइटी ने विशेष तौर पर इस रक्त दान शिवर में शिरक्त कि तथा उन्होने भी हर रक्त दान करने वाले को अपनी तरफ से प्रशस्ती पत्र भेंट कर हौसंला अफजाई कि।रक्त दान शिविर में 43 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। यह जानकारी हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति जी, सचिव भागीरथ शर्मा जी, उप प्रधान राकेश बारोटिया जी और सलाहकार के. सी. वर्मा जी द्वारा दी गई।