सोलन -दिनांक 24.02.2024-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने युवाओं से आग्रह किया है कि सभी पात्र युवा अपना मतदाता पहचान पत्र बनाएं और देश तथा प्रदेश की लोकतांत्रिक प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए मतदान अवश्य करें।
डॉ. शांडिल ने आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में निर्वाचन विभाग सोलन द्वारा स्थापित निर्वाचन सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और सभी को मतदान करने एवं फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को अपना मतदाता पहचान पत्र भी बनाना चाहिए और अपने साथियों और परिजनों तथा परिचितों को भी इस दिशा में प्रेरित करना चाहिए।
डॉ. शांडिल ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली की मज़बूती के लिए सभी का मतदान प्रक्रिया में भाग लेना आवश्यक है।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव, नगर निगम सोलन की संयुक्त आयुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका चन्द्रा, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।