चण्डीगढ़ , 31.01.24-: इस बार सूर्य-चंद्रमा का अद्भुत संयोग पौष माह की पूर्णिमा पर रहा। सेक्टर-35 के बंग भवन में पौष पूर्णिमा पर श्री नारायण पूजा का आयोजन किया गया। इसमें पुरोहित सुनील चैटर्जी ने घाट स्थापना कर पूजा अर्चना की। उन्होंने बताया, पूर्णिमा पर श्री नारायण पूजा की खास मान्यता है जो सुख और समृद्धि के लिए की जाती है। ठाकुर जी की पूजा में पांच-पांच पान के पत्ते, केले, सुपारी, जनेऊ, सिक्का, मिठाई, फूल अर्पण किए जाते हैं। इकेले, आटे, दूध, चीनी, नारियल, काजू से मिश्रण से बनाकर खास भोग लगाया जाता है। साथ ही पांच तरह के फल, दूध-दही, मिठाई, शहद गंगाजल, गुड़, मिसरी चढ़ाई जाती है। इस पूजा में कथा करके पहले अंजुलि दी गई। फिर आरती करके पहले हरि लूट में बताशे दिए और फिर भोग प्रसाद बांटा गया