मंडी पहुंचा जीएसआई दल, टारना में भूभौतिकीय कारकों का करेगा अध्ययन
भूधंसाव की रोकथाम के लिए त्वरित समाधान के साथ ही सुझाएगा भविष्य के लिए दीर्घकालिक उपाय
मंडी,27 सितंबर। मंडी की टारना पहाड़ी में बरसात में हुए भूस्खलन और भूधंसाव के कारणोंको खंगालने और इसे रोकने के उपायसुझाने के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) चंडीगढ़ का दो सदस्यीय दल बुधवार को मंडी पहुंच गया है।यह दल अगले दो सप्ताह टारना में भूभौतिकीय कारकों का अध्ययन करेगा। वे टारनापहाड़ी की डिटेल मैपिंग करने के साथ ही मिट्टी के नमूने लेकर प्रयोगशाला मेंउनका अध्ययन करेंगे। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के इस दल में विज्ञानी श्रेयसीमहापात्रा और तृप्ति बाबा शामिल हैं।
जिलाधीश अरिंदम चौधरी ने बताया कि जुलाई-अगस्त में हुई बरसात में प्रदेश में जिस तरह से भूस्खलन और भूधंसाव की अत्यधिक घटनाएं हुई हैं, उन्हें देखते हुए मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जियोलजिकल सर्वे करवा के इसके कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी संदर्भ में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम पूरी गहनता से सर्वेक्षण करेगी। रिपोर्ट के अनुरूप वर्तमान में इसकी रोकथाम के लिए कदम उठाने के साथ ही भविष्य में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए टीम जो भी उपाय सुझाएगी उस पर काम किया जाएगा। इससे पहले भी सितंबर के पहले हफ्ते में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के एक दल ने आईआईटी मंडी के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर कर जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया था।
गौरतलब है कि समूचे प्रदेश समेत मंडी जिले में जुलाई-अगस्त महीने में भारी बारिश के कारण अनेक जगहों पर भूस्खलन और भूधंसाव की घटनाएं हुई हैं। इसी में टारना में अनेक मकानों में दरारे आई हैं। वहीं, भूधंसाव के कारण अनेक घरों को खतरा उत्पन्न हो गया है। इसे देखते हुए त्वरित समाधान के साथ साथ दीर्घकालिक उपायों को लेकर कार्य योजना बनाने के लिए प्रदेश सरकार व्यापक भूगर्भीय सर्वेक्षण करवा रही है।
================================
भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडी द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तल्याहड मे" स्वच्छता ही सेवा" अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। स्कूल के परिसर में आयोजित सफाई अभियान में स्कूली छात्र-छात्राओं,शिक्षकों की सहरानीय भागीदारी देखी गई । कार्यक्रम के दौरान सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और स्कूल परिसर में श्रमदान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी राजवीर सिंह ने स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए बताया की भारत सरकार के इस मुंहिम में 1 अक्तूबर को एक घंटा देश के सभी नागरिकों को सफाई में अपना योगदान देना है। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मधु ने भी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी।
दूसरा कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चौकी चंद्रहाण मे किया गया। कार्यक्रम प्रभारी ने छात्रों को सफाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया की साफ सफाई हमारे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव डालती है गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारीयां जन्म लेती हैं ।हम सबका कर्तव्य है कि अपने आसपास अपने गांव गली की सफाई रखें और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता मुहिम में अपना पूरा सहयोग करें ,जिससे कि हमारा देश स्वच्छ और सुंदर हो सके। स्कूल प्रिंसिपल श्री कृष्ण कुमार ने बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई और सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी । छात्र छात्राओं और स्कूल शिक्षको ने स्कूल परिसर के पास व स्कूल के खेल मैदान की सफाई की।
====================================
चरस रखने के अपराध में दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्माना
विशेष न्यायाधीश- मण्डी की अदालत ने गिन्नी पुत्र स्व0 श्री देवराज गांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी के निवासी को 1.048किलोग्राम चरस रखने का अपराध सिद्ध होने पर 10 वर्ष के कठोर कारावास के साथ 1,00,000/- रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। यदि दोषी जुर्माना अदा करने में विफल रहता है तो इस स्थिति में अदालत ने दोषी को 2 वर्ष के अतिरिक्त साधारण कारावास को भुगतने की सजा सुनाई है।
जिला न्यायवादी मण्डी, विनोद भारद्वाज ने बताया कि दिनांक 12-12-2020 अन्वेषण अधिकारी, निरीक्षक कमलेश कुमार अपनी पुलिस टीम नाकाबन्दी हेतु रती- लेदा मुख्य सड़क गांव टांड़ा में मौजूद था और आने जाने वाली गाड़ियों को चैक कर रहा था । समय 11.00 बजे रात से लेकर 11.45 बजे रात तक केवल पांच गाडियों को ही चैक किया था तो उसी समय सामने से एक Alto Car सफेद रंग नम्बर HP 33B-1970 आते हुये दिखाई दी, जिसमें एक ही व्यक्ति बैठा था। उपरोक्त गाड़ी चालक ने जैसे ही अपने सामने पुलिस गाड़ी व ववर्दी पुलिस अधिकारियों को सड़क पर खड़ा देखा तो गाड़ी को एक दम सड़क के बांई तरफ कट मारा परन्तु गाड़ी नीचे खेत में चली गई और गाड़ी का बांया टायर खेत के अन्दर धस गया, अन्वेषण अधिकारी, निरीक्षक कमलेश कुमार ने गाड़ी चालक को आरक्षी विवेक सेन व HHG कपिल के साथ गाड़ी के अन्दर ही धर दबोचा, जैसे ही थाना प्रभारी ने गाड़ी चालक से पूछताछ करना आरम्भ की तो गाड़ी चालक घबरा गया । गाड़ी चालक की इस हरकत को देखकर अन्वेषण अधिकारी को गाड़ी में किसी वन उपज व आबकारी पदार्थ के ऱखे होने का शक हुआ, उपरोक्त Alto Car में मौजूद ड्राईवर का नाम व पता पूछा गया जिसने पूछने पर अपना नाम व पता गिन्नी पुत्र स्व0 श्री देवराज गांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी बतलाया उक्त Alto गाड़ी की तलाशी लेने पर ड्राईविंग सीट के नीचे से एक गांठ शुदा कैरी बैग बरामद हुआ, गाड़ी चालक गिन्नी को पूछा गया कि कैरी बैग के अन्दर क्या है जिस पर उसने बतलाया कि कैरी बैग के अन्दर चरस है। तदौपरान्त उक्त बरामदा कैरी बैग के अन्दर से हल्का पीले रंग का गांठशुदा पारदर्शी कैरी बैंग बरामद हुआ जिसमें काले रंग का बत्तीनुमा ठोस पदार्थ मौजूद पाया गया । ठोस पदार्थ को सूंघकर चैक किया व पदार्थ में से एक बत्ती को अपनी संतुष्टि हेतू जलाकर भी चैक किया जो सूघने व अनुभव के आधार बरामदा काले रंग का पदार्थ चरस /कैनाविस पाया गया । तोलने पर चरस पारदर्शी कैरी बैग सहित कुल वजनी 1.048 कि.ग्रा. पाई गई । जिस पर गिन्नी के खिलाफ पुलिस थाना बल्ह, जिला मण्डी में अभियोग सख्या 439/2020 दर्ज हुआ था। इस मामले की जाँच अन्वेक्षण अधिकारी/ थान अधिकारी, कमलेश कुमार, पुलिस थाना बल्ह, ने अमल में लायी थी और छानबीन पूरी होने पर मामले का चालान थान अधिकारी द्वारा अदालत में दायर किया था।
इस मामले में सरकार की तरफ से पैरवी उप जिला न्यायवादी चानन सिंह और नवीना राही द्वारा अमल में लायी गयी और अभियोजन पक्ष ने अदालत में इस मामले से सम्बन्धित 16 गवाहों के ब्यान कलम बन्द करवाए थे।
District Attorney,
Mandi, District Mandi
Phone 01905-223358