सोलन- दिनांक 18.09.2023
जन सहभागिता के माध्यम से ही समग्र स्वच्छता सम्भव - मनमोहन शर्मा
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत पुरस्कृत की 10 ग्राम पंचायतें

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का मुख्य उद्देश्य जन सहभागिता के माध्यम से समग्र स्वच्छता सुनिश्चित बनाना है। मनमोहन शर्मा आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत सोलन ज़िला द्वारा ग्राम पंचायतों के मूल्यांकन के उपरांत ज़िला व खण्ड स्तर पर सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतों को सम्मानित करने के पश्चात उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि केवल अपने परिवेश की सफाई कर हम स्वच्छ नहीं कहला सकते। उन्होंने कहा कि समग्र स्वच्छता के लिए न केवल नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनना होगा अपितु पर्यावरण संरक्षण एवं ठोस तथा तरल कचरा निष्पादन के विषय में सरकार के प्रयासों को सम्बल प्रदान करना होगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, तभी हम ग्रामीण परिवेश को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग एवं भागीदारी से ही हम ग्रामीण परिवेश को स्वच्छ एवं साफ रखने में सक्षम होंगे। गत कई वर्षों से स्वच्छता अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है और अब इसके सकारात्मक परिणाम हम सभी के समक्ष हंै। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में निजी शौचालय के निर्माण के पश्चात अब सार्वजनिक स्थान पर शौचालय की सुविधा, ठोस एवं तरल कचरे का उचित निष्पादन तथा मल निकासी की व्यवस्था पर भी कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ज़िला की समस्त ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस किया जा चुका है तथा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार ज़िला सोलन के समस्त गांव को भी ओडीएफ प्लस की माॅडल श्रेणी में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर 05 हजार से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ज़िला स्तर पर विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत बरोटीवाला तथा 02 हजार से 05 हजार तक की जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ज़िला स्तर पर विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत नवाग्राम को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार खण्ड स्तर पर 02 हजार से 05 हजार तक की जनसंख्या वाली विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत कुण्डलू, विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत मन्धाला व विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत देवरा को सम्मानित किया गया। 02 हजार से कम जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों की श्रेणी में ज़िला स्तर पर विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत नौणी मझगांव तथा खण्ड स्तर पर विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत हाटकोट, विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत कोहु, विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत ओच्छघाट तथा विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत तुन्दल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के प्रधान व उप प्रधान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

=========================================

सोलन -दिनांक 18.09.2023

कुपोषण के बारे में आम लोगों को जागरूक करना आवश्यक
भूले-बिसरे व्यंजनों को पुनर्जीवित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्य विभागों के समन्वय से सितम्बर, 2023 में ‘छठा राष्ट्रीय पोषण माह’ मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जीवन-चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण के बारे में आम लोगों को जागरूक करना तथा कुपोषण से निपटना है। यह जानकारी ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सोलन राजेन्द्र सिंह नेगी ने दी।
राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि ज़िला सोलन में पोषण माह-2023 के तहत ‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत’ (पोषण-समृद्ध भारत, शिक्षित भारत, सशक्त भारत) विषय पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत स्तनपान और पूरक आहार के प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित करने वाले अभियानों के माध्यम से धरातल पर पोषण सम्बन्धी जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पोषण माह के तहत स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा जिसमें पोषण भी-पढ़ाई भी, जनजातीय-केंद्रित पोषण संवेदीकरण, परीक्षण, उपचार, एनीमिया पर चर्चा इत्यादि गतिविधियां चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य पोषण और समग्र कल्याण के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है।
राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत समग्र पोषण के बारे में जागरूक करने के लिए समुदाय के विभिन्न वर्गों को शामिल किया जा रहा है। इनमें गांव, खण्ड और ज़िला स्तर पर आउटरीच कार्यक्रम, पहचान अभियान, शिविर और घरेलू दौरे आयोजित किए जा रहे है। मिशन सक्षम, आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के माध्यम से पोषण के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास निदेशालय ने 30 सितम्बर, 2023 तक राज्य भर में ‘हिमाचल के भूले हुए व्यजनों के छुपे हुए खजाने की खोज अभियान’ कार्यक्रम आयोजित करने की पहल की है।
उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य भूले-बिसरे व्यंजन जैसे लुगड़ी, इंदारे, सत्तू का फाका, लिंगडू का अचार, पचोल्टू, पटांडे और विभिन्न प्रकार की हर्बल चाय, सूप और चटनी आदि को बढ़ावा देना है। अभियान का लक्ष्य इन व्यंजनों को पुनर्जीवित करना, उनकी कहानियों को साझा करना और स्वास्थ्य के लिए उनके पोषण संबंधी लाभों को सभी के साथ उजागर करना है।
उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि इन दोनों अभियानों से जुड़े व प्रतियोगिता का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि निदेशालय की और से प्रस्तावित अभियान में पौष्टिक व्यंजन बनाने की वीडियो #Wcdhimachal का फेसबुक पर अपलोड कर 1000 रुपए नकद पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या ज़िला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा रहा है।
======================================

CAPTION-पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह आज राज्य स्तरीय सायर उत्सव अर्की में दंगल का शुभारम्भ करते हुए।

======================================

सोलन -दिनांक 18.09.2023

ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों की गई प्रथम स्तरीय जांच

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला सोलन में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की गई।
तहसील कार्यालय सोलन स्थित ई.वी.एम वेयरहाऊस को अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं प्रथम स्तरीय जांच के नोडल अधिकारी अजय कुमार यादव तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष खोला गया।
प्रथम स्तरीय जांच के उपरांत समस्त ई.वी.एम एवं वी.वी.पैट मशीनों को नगर निगम सोलन के सभागार में स्थानांतरित किया गया।
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि शिव दत्त ठाकुर, संधीरा तथा कंचन राणा, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि चन्द्रकांत, नन्द राम कश्यप तथा नेहा ठाकुर, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि भरत ठाकुर, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि राकेश बरार तथा राम रतन, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, तहसीलदार सोलन मुलतान सिंह बनियाल उपस्थित थे।

======================================