सिरमौर जिला की 8 पंचायतों में 18 सितम्बर से 10 अक्तूबर 2023 तक लगेंगे आधार शिविर-सुमित खिमटा

नाहन 18 सितंबर। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला की आठ पंचायतों में आधार कार्ड बनाने के लिये आधार कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। यह आधार कैंप 18 सितम्बर से 10 अक्तूबर 2023 तक लगाये जायेंगे। उन्होंने सम्बन्धित पंचायतों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आधार कैंपों का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
उपायुक्त ने बताया कि ग्राम पंचायत कोरग में 18 सितंबर से 23 सितंबर, ग्राम पंचायत भवाई में 27 सितम्बर से प्रथम अक्तूबर, ग्राम पंचायत हरिपुरधार में 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, ग्राम पंचायत नौहराधार में 18 सितंबर से 23 सितंबर (दोपहर दो बजे तक), ग्राम पंचायत दीदग में 24 सितंबर से 29 सितंबर, ग्राम पंचायत भलौणा में 21 सितंबर से 25 सितंबर, ग्राम पंचायत गत्ताधार में 27 सितम्बर से 2 अक्टूबर (दोपहर दो बजे) तथा ग्राम पंचायत सगड़ाह में 27 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2023 (दोपहर 2 बजे तक) तक आधार शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
सुमित खिमटा ने बताया कि उपरोक्त आधार कैंपों की अवधि के दौरान ग्राम पंचायत जरवा, ग्राम पंचायत सिंहपुर, ग्राम पंचायत पनोग, एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब और उपायुक्त कार्यालय नाहन स्थित आधार कार्यालय बंद रहेंगे।

======================================

रेणुका जी बांध परियोजना के तहत 1362 परिवार मुख्य परियोजना प्रभावित परिवार घोषित-सुमित खिम्टा

नाहन 18 सितंबर। उपायुक्त एवं जिला समाहर्ता सिरमौर सुमित खिम्टा ने हि.प्र. स्वर्ण जयंति ऊर्जा नीति 2021 व संशोधन 2022 की अधिसूचना के अनुसरण में रेणुका जी बांध परियोजना, हि.प्र.पा.का.लि. की गतिविधियों के कारण प्रथम चरण में प्रभावित 1362 परिवारों को रेणुका जी बांध परियोजना के मुख्य परियोजना प्रभावित परिवार घोषित कर दिया है।
जिला समाहर्ता सिरमौर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रेणुका जी बांध प्रभावित परियोजना के तहत रखे गये कुल 1408 प्रस्तावित परिवारों में से 1362 परिवारों को मुख्य परियोजना प्रभावित परिवार घोषित किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार दावे व आक्षेप प्रस्तुत करने की इस अवधि के दौरान कमेटी के समक्ष कुल 360 दावे व आक्षेप प्राप्त हुए। परियोजना द्वारा गठित कमेटी ने इन 360 दावों में से 46 दावों पर विभिन्न कारणों से लंबित रखा गया है और इन शेष दावों पर निर्णय होने के उपरान्त इन्हें सूची में शामिल करने पर विचार किया जायेगा।
श्री सुमित खिम्टा ने बताया कि प्राप्त 360 दावे व आक्षेपों में से ददाहू तहसील के तहत 115, उप-तहसील नारग-वासनी के तहत 20, राजगढ़ तहसील के तहत 12, नौहराधार तहसील के तहत 33, संगड़ाह तहसील के तहत 180 परिवारों ने अपने दावे व आक्षेप प्रस्तुत किये जबकि ददाहू तहसील की बिरला पंचायत और राजगढ़ तहसील की डिम्बर पंचायत से किसी भी प्रकार के दावे व आक्षेप प्राप्त नहीं हुए हैं।