चंडीगढ़, 3 जून। रविवार चार जून को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद और उचाना के दौरे पर रहेंगे। वे यहां विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे तथा ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम क्रमश: उचाना हलके के गांव नगुरा, हसनपुर, चांदपुर, शामदो, थुआ, खेड़ी बुल्ला, दुराना, बिघाना, कटवाल, गोहिया, दिल्लुवाला और जीवनपुर का दौरे करेंगे। इन कार्यक्रमों के उपरांत उपमुख्यमंत्री जींद में रहेंगे। वहीं पांच जून को दुष्यंत चौटाला जींद और कैथल शहर के दौरे पर रहेंगे। डिप्टी सीएम सुबह जींद स्थित चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) में आयोजित एक खेल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में दुष्यंत चौटाला प्रदेश, देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए से अधिक ईनाम से सम्मानित करेंगे। इसके बाद में वे कैथल शहर में क्रमश: नई अनाज मंडी, श्री ग्यारह रुद्री मंदिर, हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बलराज नगर, सेक्टर 18, सेक्टर 20, विष्णु मार्केट, प्रताप गेट और राधा स्वामी कॉलोनी में आयोजित विभिन्न निजी एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।