कला-संस्कृति का खजाना है सरदार शोभा सिंह आर्ट गैलरी: उपायुक्त
धर्मशाला, 3 जून। अंद्रेटा स्थित शोभा सिंह आर्ट गैलरी सरदार शोभा सिंह की शानदार कला कृतियों और स्मृतियों का खजाना है। इस आर्ट गैलरी ने क्षेत्र में कला-संस्कृति के विकास में अहम योगदान देते हुए इसे समृद्धि प्रदान की है। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज शनिवार को आर्ट विलेज अंद्रेटा में आर्ट गैलरी, संग्रहालय, आर्ट स्टूडियो और आर्ट रेजिडेंसी का दौरा करते हुए यह बात कही। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी डॉ. निधि जिंदल और दोनो बेटियां भी साथ रहीं।
उपायुक्त ने कहा कि यह इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि महान कलाकार सरदार शोभा सिंह भारत विभाजन के बाद कांगड़ा घाटी में आ कर बसे। उन्होंने कहा कि आर्ट के क्षेत्र में पहले से प्रसिद्ध कांगड़ा कलाकृति को सरदार शोभा सिंह की तपस्या और कला ने एक नई पहचान दी। उन्होंने कहा कि सरदार शोभा सिंह की अंद्रेटा आर्ट गैलरी का योगदान इतना महत्वपूर्ण है कि आज पूरे देश से कला प्रेमी यहां वर्ष भर आते हैं और कला की साधना में लीन रहते हैं।
उन्होंने कहा कि वे इसे अपना सौभाग्य मानते हैं कि उन्हें आज अंद्रेटा में सरदार शोभा सिंह आर्ट गैलरी देखने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि यह स्थान सरदार शोभा सिंह के शानदार कार्यों का खजाना है। उन्होंने कहा कि अंद्रेटा आर्ट गैलरी और संग्रहालय आगंतुकों को ऐसे ही लुभाती रहेगी और आने वाले समय में यहां ओर अधिक पर्यटक और कला प्रेमी आयंेगे।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांव को इस विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे जिससे पर्यटकों को इस प्रसिद्ध कला गांव में बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस अवसर पर शोभा सिंह की बेटी बीबी गुरचरण कौर ने उन्हें शोभा सिंह द्वारा बनाई गई प्रसिद्ध ‘कांगड़ा ब्राईड’ पेंटिंग भेंट की।
==================================
प्लास्टिक मुक्त होंगे कांगड़ा के मंदिर - मंदिरों में प्लास्टिक फूलों की जगह लेंगे असल पुष्प
जिलाधीश पर्यावरण दिवस पर श्री चामुंडा माता मंदिर से लॉंच करेंगे ’प्लास्टिक मुक्त मंदिर’ प्रोजेक्ट
धर्मशाला, 3 जून - कांगड़ा जिला प्रशासन क्षेत्र के मंदिरों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करने जा रहा है । प्रशासन जिले में ‘प्लास्टिक मुक्त मंदिर’ परियोजना का शुभारंभ करेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत मंदिरों में रखे प्लास्टिक के फूलों को असली फूलों से बदला जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. निपुण जिंदल विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून को प्रातः साढ़े 11 बजे श्री चामुंडा माता मंदिर से ‘प्लास्टिक मुक्त मंदिर’ परियोजना का शुभारंभ करेंगे।
यह पहल मंदिर परिसरों के भीतर प्लास्टिक सामग्री का उपयोग में परहेज और प्राकृतिक विकल्पों के उपयोग को बढ़ावा देने का एक प्रयास है। साथ ही मंदिरों के भीतर पर्यावरण के अनुकूल वातावरण बनाने, प्लास्टिक के नकारात्मक प्रभावों को कम करने और पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता को और मजबूत करने को समर्पित है।
डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि हाल के वर्षों में, प्लास्टिक प्रदूषण के मुद्दे पर दुनिया भर में चिंता जताई गई है और पर्यावरण पर प्लास्टिक कचरे के हानिकारक प्रभाव तेजी से स्पष्ट हो गए हैं। कांगड़ा जिला प्रशासन इस मुद्दे को संबोधित करने की तात्कालिकता को पहचानता है। ‘प्लास्टिक-मुक्त मंदिर’ परियोजना इसी का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के फूल, जो अक्सर मंदिरों में सजावट समेत अन्य के रूप में उपयोग किए जाते हैं, प्लास्टिक कचरे की बढ़ती समस्या में योगदान करते हैं। इन कृत्रिम फूलों को असली फूलों से बदलकर, प्रशासन टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने और मंदिरों के भीतर पर्यावरण अनुकूल व स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए प्रयासरत है।
================================
5 जून को धर्मशाला में बिजली बंद
धर्मशाला, 3 जून। सहायक अभियंता रमन भरमोरिया, विद्युत उपमंडल-1 धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच जून, 2023 को विद्युत लाइनों की शिफ्टिंग और स्मार्ट सिटी कार्यों के संबंध में इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों कोतवाली बाजार, खनियारा रोड, तिब्बतन लाइब्रेरी, खड़ा डंडा मार्ग, दाड़नू, गमरू, मैकलोडगंज तथा साथ लगते क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे से दोपहर 2ः30 बजे कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
==============================
सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 350 पदों के लिए साक्षात्कार
धर्मशाला 3 जून :-- रोजगार अधिकारी कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड , टूटू ज़िला शिमला द्वारा सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के महिला व पुरुष के 350 पद भरने के लिए 13 जून 2023 को उप रोजगार कार्यालय पालमपुर , 14 जून 2023 को उप रोज़गार कार्यालय फतेहपुर और 15 जून को उप रोज़गार कार्यालय ज्वाली तथा 16 जून को उपरोजगार कार्यालय ज्वालामुखी में पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार प्रातः साढ़े 10 बजे से आरंभ होंगे।
उन्होंने बताया कि पुरूष आवेदकों के लिए शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं व दसवीं पास, कद 5 फुट 7 इंच , वजन 60 किलोग्राम से अधिक तथा महिला आवेदकों की लंबाई 5 फुट 3 इंच , वज़न 48 किलोग्राम से अधिक तथा आयु 20 वर्ष से 38 वर्ष रखी गई है। रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ईएसआई , ईपीएफ व ठहरने की सुविधा तथा प्रतिमाह 12 हजार से 22 हजार वेतन दिया जाएगा व उनका कार्यस्थल हिमाचल पंजाब व हरियाणा रहेगा ।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9418217918, 82221862918 पर संपर्क किया जा सकता है।