CHANDIGARH,03.06.23-भाजपा की शहर में कभी कभार दिखने वाली सांसद चाहे तो स्मार्ट सिटी के कितने ही कसीदे गढ़ ले, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है चंडीगढ़ के अंतर्गत आने वाले सभी गांव की हालत बहुत ही दयनीय है ,यहां सड़कों के नाम पर गड्ढे ही गड्ढे है ; चाहे तो सेक्टर 26 मंडी के हालत देख ले या फिर रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो की मंडी देख ले, या फिर स्मार्ट सिटी के सो कॉल्ड स्मार्ट साइकलों की हालत देख ले ; और उसके ऊपर शहर का नासूर दद्दू माजरा का डंपिंग ग्राउंड । जिस दिन यह सब समस्याएं खत्म हो जाएंगी तो मानेंगे कि चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी है यह कहना है आम आदमी पार्टी के प्रेम गर्ग का, सांसद की स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं पर छपी हुई खबरों पर तंज कसते हुए प्रेम गर्ग ने कहा स्मार्ट सिटी सिर्फ कागजों पर ही बसती है जब हकीकत में सिटी स्मार्ट हो जाएगी तब मैं खुद उन्हें सैल्यूट करने पहुंचूंगा।
गर्ग ने कहा कि माननीय सांसद ने सारंगपुर गाँव गोद लिया था, और ये उम्मीद की गई थी कि सारंगपुर इस क्षेत्र का कम से कम एक गाँव तो सबसे उत्कृष्ट गाँव बन जाएगा।लेकिन रहा वही ढाक के तीन पात।इतने सालों में भी कुछ नहीं हो पाया।
चंडीगढ़ सुन्दर शहर तो रहा नहीं और ना स्मार्ट ही बन पाया। सिर्फ़ उद्घाटन पत्थर लगाने की होड़ लगी हुई है।