खेलों के माध्यम से भी आगे बढ़ने के बेहतर अवसर उपलब्ध- कुलदीप सिंह पठानिया

*12 जून को होगा विधानसभा में "बाल सत्र" का आयोजन

*विधायक नीरज नैय्यर रहे विशेष रूप से उपस्थित

चंबा, 3 जून-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि आज के दौर में खेलों के माध्यम से भी आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं तथा जीवन में खेलों के क्षेत्र से भी एक उच्च मुकाम हासिल किया जा सकता है।
यह बात विधानसभा अध्यक्ष ने आज करियां में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता- 2023 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही।
इस अवसर पर सदर विधायक नीरज नैयर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के माध्यम से भी रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि कराटे खेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक विशेष पहचान है यह केवल एक खेल ही नहीं बल्कि आत्मरक्षा के लिए भी सहायक है।
उन्होंने कहा कि कराटे के माध्यम से लड़कियां आत्मरक्षा के गुर सीख सकती हैं। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर कराटे प्रशिक्षकों द्वारा कराटे का प्रशिक्षण भी करवाया जा रहा है।
पठानिया ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को आगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर प्रेरित भी किया।
उन्होंने युवाओं से नशे की बुराई से दूर रहने के लिए खेलों में निरन्तर भाग लेने का भी आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा की खेलकूद गतिविधियां स्वास्थ्य जीवन का अभिन्न अंग है। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल गतिविधियों और व्यायाम को अपनी जीवनशैली में अपनाने की बेहद जरूरत है।
उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए प्रोत्साहन हेतु 51 हजार रुपए की धनराशि देने का भी ऐलान किया।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पूर्व में हिमाचल प्रदेश कराटे टीम से नेशनल और जोनल लेवल पर मेडल विजेताओं को नगद इनाम प्रदान किए।

12 जून को होगा विधानसभा में "बाल सत्र" का आयोजन

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 जून को "बाल सत्र" का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कुल 68 बच्चो का चयन कर लिया गया है जिसमें जिला के बच्चे भी शामिल हैं।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक को हिमाचल प्रदेश कराटे एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा शॉल टोपी व चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश कराटे एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित सब जूनियर कैडेट अंडर- 21 और सीनियर राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रदेश के 8 जिलों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव , एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, एनएचपीसी के महाप्रबंधक विद्युत चमेरा -2 टिकेश्वर प्रसाद ,अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कराटे एसोसिएशन प्रवीन मैहता, हिमाचल प्रदेश कराटे एसोसिएशन के फाउंडर जनक राज जमवाल, प्रधान हिमाचल प्रदेश कराटे एसोसिएशन पवन ठाकुर, महासचिव दामन जमवाल और अध्यक्ष जिला कराटे एसोसिएशन विपिन राजपूत सहित हिमाचल प्रदेश कराटे एसोसिएशन और जिला कराटे एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

=============================

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में ज़िला की लोक संस्कृति को मिलेगा अधिमान– विधानसभा अध्यक्ष

23 जुलाई से 30 जुलाई तक हर्षोल्लास के साथ आयोजित होगा मेला

कला एवं शिल्प मेला होगा आयोजन का हिस्सा

शिल्पकारों, कलाकारों एवं दस्तकारों को मिलेगा लाभ

स्वच्छता का व्यापक संदेश देने के लिए कचरा प्रबंधन होगा थीम

चंबा , 3 जून-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के सफल आयोजन को लेकर आज बचत भवन में आयोजन समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि कि चूंकि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला ज़िला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली परंपराओं का परिचायक है। ऐसे में स्थानीय लोक कला एवं संस्कृति को विशेष अधिमान दिया
जाएगा । उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित बनाया जाएगा कि ज़िला के प्रतिभावान कलाकारों को उचित मंच मिले।
उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए समस्त ज़िला वासियों से सहयोग का आह्वान भी किया ।
बैठक में स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर विशेष रूप से मौजूद रहे । इस दौरान मिंजर मेला आयोजन समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया ।
बैठक में नीरज नैय्यर ने कहा कि मिंजर मेले के आयोजन के लिए विभिन्न उप समितियों के माध्यम से लोगों की राय ली जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि ज़िला की परंपराओं के आधार पर समस्त ज़िला वासियों के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ।
मिंजर मेला आयोजन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान उपायुक्त एवं अध्यक्ष मिंजर मेला आयोजन समिति अपूर्व देवगन ने बताया कि परंपरा के अनुसार मेला (जुलाई माह के अंतिम सप्ताह) 23 जुलाई से 30 जुलाई तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ।
मेले के शुभारंभ अवसर पर महामहिम राज्यपाल और समापन समारोह में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को आमंत्रित किया जाएगा ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मिंजर मेला- 2023 को स्वच्छता का व्यापक संदेश देने के लिए कचरा प्रबंधन थीम पर आधारित रखा जाए । इसके साथ आयोजन में चलो चंबा अभियान और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ से संबंधित गतिविधियां भी शामिल की जाएं ।
उन्होंने यह भी बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के साथ ज़िला प्रशासन और भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से कला एवं शिल्प मेला भी आयोजित होगा । इसमें ज़िला के शिल्पकारों, कलाकारों एवं दस्तकारों द्वारा तैयार की गई उत्कृष्ट कलाकृतियों को प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए रखा जाएगा ।
निमंत्रण कार्ड के डिजाइन को लेकर विस्तृत चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता के आधार पर निमंत्रण कार्ड का चयन किया जाए ।
इस दौरान शोभा यात्रा, सरस मेले का आयोजन, खेलकूद-स्पर्धाओं का आयोजन, पेयजल और साफ-सफाई व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में आयोजन समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों में विचारों का आदान-प्रदान हुआ तथा प्रबंधों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। सभी ने आयोजन को लेकर अपना दृष्टिकोण साझा किया।
बैठक में कार्रवाई का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करतार सिंह ठाकुर, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीम चंबा अरुण शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।