भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडी द्वारा सेरी मंच पर लगाई गई प्रदर्शनी के तीसरे दिन के विशेष अतिथि श्री विनय कुमार शर्मा ,जिला सूचना एव जन सम्पर्क अधिकरण रहे ,उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रतियोगिताओं के विजेताओ को पुरस्क़ृत किया गया।
प्रदर्शनी का विषय भारत सरकार के नौ साल सेवा, सुशासन,और गरीब कल्याण। प्रदर्शनी में भारत सरकार के नौ साल कि उपलब्धियों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। प्रदर्शनी मे काफी संख्या मे लोग आ रहे है और प्रदर्शनी से भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे है।
प्रदर्शनी स्थल पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं से चित्र कला , नारा लेखन व निबंध लेखन प्रतियोगिताए करवाई गई। एक ओपन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में कु. चाहत शर्मा ने प्रथम स्थान कु. निकिता ने द्वितीय कु.तनीषा तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन में कु. रिया शर्मा ने प्रथम स्थान , कु. बलजीत कौर ने द्वितीय स्थान व कु. आस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निबंध लेखन प्रतियोगिता कु. दीया, कु. गार्गी और कु. पूनम कुमारी ने क्रमश प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान हासिल किया।
विभाग के पंजीकृत गीत एंव नाटक का दल सरस्वती कला मंच के कलाकारों द्वारा भी गीत एवं नाटक के माध्यम से भारत सरकार के विषयों के बारे में जानकारी दी और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।