हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भगवान श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर, पंचकूला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मूर्ति प्रतिष्ठा एवं राजागोपुरम कुंभ अभिषेकम एवं कलश प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की
- मंदिर पहुंचने पर त्रिमुला से आए विद्वान ब्राहणों द्वारा मंत्रोच्चारण और स्वस्तीवाचन से किया राज्यपाल का भव्य स्वागत
-49 फीट उंचा राजागोपुरम ट्राईसिटी का सबसे उंचा द्वार

चंडीगढ़, 31 मई- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर, पंचकूला में मूर्ति प्रतिष्ठा एवं राजागोपुरम अभिषेकम एवं कलश प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मंदिर में पहुंचने पर सबसे पहले त्रिमुला से आए विद्वान ब्राहणों द्वारा मंत्रोच्चारण और स्वस्तीवाचन से राज्यपाल का स्वागत किया गया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भगवान स्वामी वैंकेटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया।
मंदिर में राजागोपुरम की स्थापना और मूर्ति प्रतिष्ठा का कार्य श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर ट्रस्ट के प्रधान एवं हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन प्रसाद द्वारा करवाया गया है। 49 फीट उंचा राजागोपुरम ट्राईसिटी का सबसे उंचा द्वार है। यह द्वार 51 लाख बार राम नाम लिखी नींव पर प्रतिष्ठित किया गया है।
पंचकूला में स्थापित श्री वैंकेटेश्वर स्वामी का भव्य मंदिर दक्षिण भारत के तिरूपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है और इस मंदिर में स्वामी वैंकेटेश्वर साक्षात विराजमान हैं। स्वामी वैंकेटेश्वर में लोगों की अपार आस्था है और देश के विभिन्न क्षेत्रों से यहां लोग दर्शन के लिए आते हैं।
श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी मंदिर, पंचकूला में आयोजित गरिमापूर्ण भव्य-पावन एवं पवित्र कुभ अभिषेकम पूजा में शामिल होकर तथा भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी की पूजा अर्चना करके उनका आशीर्वाद लेने का अवसvoर प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय पौराणिक काल से ही हम भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी की पूजा अर्चना दक्षिण भारत के साथ-साथ उत्तर भारत में भी करते आ रहे हैं।
श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर ट्रस्ट के प्रधान एवं हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन प्रसाद ने हरियाणा के राज्यपाल को भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी के मंदिर के भव्य निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इससे पूर्व उन्होंने श्री बंडारू दत्तात्रेय को शाल उढ़ाकर तथा भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी का चित्र भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन श्री पी. राघवेन्द्र राव, आईएएस (सेवानिवृत), उपायुक्त डॉ.प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त डॉ. सुमेर प्रताप सिंह, आईपीएस अधिकारी श्रीमती नीरजा, श्री टीवीएसएन प्रसाद की धर्मपत्नी श्रीमती श्रीदेवी, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर से श्री संजीव कुमार व भक्तजन भी उपस्थित थे।

=================================

"अपनी अंतर आत्मा की आवाज़ और अपने दृढ़ विश्वास के बलबूते पर आदमी अपने जीवन में न केवल सफलता की बुलंदियों को हासिल कर सकता है, बल्कि देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने में भी कामयाब हो सकता है।": हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

चंडीगढ़, 31 मई- अपनी अंतर आत्मा की आवाज़ और अपने दृढ़ विश्वास के बलबूते पर आदमी अपने जीवन में न केवल सफलता की बुलंदियों को हासिल कर सकता है, बल्कि देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने में भी कामयाब हो सकता है। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह उद्गार आज हरियाणा राज भवन में मोती लाल नेहरू स्पोर्टस स्कूल, राई, सोनीपत से आए 22 प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए प्रकट किए तथा उनके द्वारा जिम्नास्टिक खेल में 48 मैडल हासिल करने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं सफल जीवन की शुभकानाएं दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं निदेशक श्री अशोक मोर तथा उनके सभी जिम्नास्टिक कोच भी उपस्थित थे।
राज्यपाल हरियाणा ने देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले सभी युवा जिम्नास्टिक खिलाड़ियों से अलग-अलग संवाद करते हुए उनके विचारों को सांझा किया तथा उन्हें गुरू द्रोणाचार्य और अर्जुन के बारे में गुरू-शिष्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खिलाड़ियों को चाहिए कि वे विजयश्री हासिल करने के लिए केवल मात्र अपने लक्षय पर ही ध्यान रखें तभी हम जीवन में अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होनें युवा खिलाड़ियों को सफलता हासिल करने के अनेकों गुण प्रदान करने के लिए अपने युवा काल के जीवन के अनुभव को भी सांझा किया तथा कहा कि युवा खिलाड़ियों को अपने देश के उत्कृष्ट, प्रतिभावान खिलाड़ियों के जीवन से भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
स्कूल के प्रधानाचार्य एवं निदेशक श्री अशोक मोर ने कहा कि मोती लाल नेहरू स्पोर्टस स्कूल, राई के युवा खिलाड़ियों ने देश में पहली बार इतनी अधिक संख्या में मैडल प्राप्त कर के एक नया इतिहास रचा है। उन्होनें बताया कि राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मोती लाल नेहरू स्पोर्टस स्कूल, राई के 22 जिम्नास्टिक युवा खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया था जिसमें छात्रों ने 15 अलग-अलग स्पर्धाओं में भाग लिया। सीनीयर वर्ग में उन्होनें 15 रजत पदक और 33 कांस्य पदक जीते। उन्होनेें सीनीयर वर्ग में दूसरा सिल्वर मैडल और जूनियर वर्ग में तीसरा कांस्य पदक जीत कर तीन चैम्पियनशिप भी जीती। उन्होनें कहा कि हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि स्कूल के अपने 50 वर्ष के इतिहास में युवा खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सबसे अधिक राष्ट्रीय पदक जीतकर एक नया इतिहास रचा है।
इस से पूर्व श्री अशोक मोर, समस्त जिम्नास्टिक कोच तथा सभी जिम्नास्टिक खिलाड़ियों ने हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को शाल ओढ़ाकर तथा फूलों के गुलदस्ते भेंट कर उनका अभिनन्दन एवं स्वागत किया तथा बच्चों ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने की खुशी में राज्यपाल हरियाणा को लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।