जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ना बेहद जरूरी : महामहिम राज्यपाल
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण विकास के लिए उठाये कदम : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
-महिला सशक्तिकरण में सहयोगी बने नागरिक
-महिला स्वयं सहायता समूह कर रहे बेहतर कार्य
-महिला सशक्तिकरण, शिक्षा व प्राकृतिक खेती की मजबूती के लिये करें काम
-महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जिला सिरसा के गांव दड़बी में होजरी क्लस्टर का किया निरीक्षण, ग्रामीणों को शिक्षा व स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित
चंडीगढ़, 28 मई -- हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि जीवन मे शिक्षा का बड़ा महत्व है। जो जितना पढ़ेगा, जीवन में उतना ही आगे बढ़ेगा। शिक्षा व्यक्ति का बौद्धिक विकास करती है, जिससे व्यक्ति हर क्षेत्र में कामयाबी पाता है।
महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को जिला सिरसा के गांव दड़बी में बने होजरी क्लस्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने होजरी में उत्पादन, निर्मित सामान आदि का अवलोकन करते हुए होजरी में काम कर रहे कारीगरों से बातचीत की। इस दौरान राज्यपाल ने गांव के फ्लावर मैन से प्रसिद्ध रामजी का निस्वार्थ भाव से कार्य के लिये अभिनंदन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण विकास को लेकर उठाये कदम :
ग्रामीणों से संवाद करते हुए राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की है। इस दौरान ग्रामीणों से राज्यपाल ने योजनाओं के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना आदि योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
किसान बनें जागरूक, प्राकृतिक खेती को दे बढ़ावा :
राज्यपाल ने किसानों को जागरूक बनने पर बल देते हुए उन्हें प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसान गोबर की खाद का प्रयोग करें। इससे जमीन की शक्ति बढ़ेगी और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन होगा। इसके साथ ही बागवानी कर किसान अपनी आमदनी को बढ़ाने का काम करें। उन्होंने कहा कि दड़बी गांव बागवानी में अग्रणी है, जोकि बहुत ही खुशी की बात है। दूसरे गांव के लोग भी इनसे प्रेरणा ले और बागवानी को अपनाएं।
महिला स्वयं सहायता समूह कर रहे बेहतर काम, ग्रामीण करें सहयोग :
राज्यपाल ने महिला स्वयं सहायता समूह बातचीत करते हुए कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह बेहतर कार्य कर रही है ग्रामीणों को चाहिए कि वे महिला सशक्तिकरण में सहयोगी बनकर इनकी मदद करें उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षित बने और आगे बड़े महिलाएं जितनी आगे बढ़ेंगे देश उतने उन्नति करेगा।
राज्यपाल ने फ्लावर मैन से प्रसिद्ध रामजी के निस्वार्थ काम की तारीफ :
राज्यपाल दत्तात्रेय ने गांव दड़बी निवासी रामजी जोकि फ्लावर मैन से प्रसिद्ध है कि तारिफ व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि जिस निस्वार्थ भाव से पर्यावरण व स्वच्छता का कार्य कर रहे है, वह बहुत ही सराहनीय है। इनसे दूसरों को भी प्रेरणा लेनी चाहिय।
राज्यपाल ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनसे गांव के विकास व योजनाओं के क्रियान्वयन बारे जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं के बारे में बताया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव बागवानी में प्रदेशभर में अग्रणी है। यदि गांव में प्रोसेसिंग सिस्टम हो जाये तो इस दिशा में और आगे बढ़ा जा सकता है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने मार्केटिंग को लेकर भी अपनी बात रखी।
इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, एसडीएम राजेंद्र सिंह, पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, सीटीएम अजय सिंह, एमएसएमई उप निदेशक दिनेश कुमार, सिंघम होजरी प्रोपराइटर मीनू कुमारी, रामस्वरूप सरपंच, ज्योति सहित होजरी के कारीगर, महिला स्वयं सहायता समूह की महिला व ग्रामीण उपस्थित थे।

===============================

मानवीय कार्यों के करने से मन व आत्मा को होती है खुशी की अनुभूति : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
- राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भाई कन्हैया आश्रम में बेसहारा बुजुर्गों व बच्चों से मुलाकात कर पूछा उनका कुशलक्षेम
चंडीगढ़ ,28 मई -- हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को देर सांय सिरसा शहर के स्थानीय भाई कन्हैया आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और बेसहारा बुजुर्गों व बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा लोकसेवा के क्षेत्र में योगदान की सराहना की। महामहिम राज्यपाल ने कार्यक्रम में भाई कन्हैया आश्रम के दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी मौजूद थे। बिजली मंत्री ने भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि यह ट्रस्ट पिछले अठारह वर्षों से मानव सेवा में समर्पित होकर विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा आपातकालिन निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, मंदबुद्धि, लावारिस महिलाओं, पुरुषों व अनाथ बच्चों के आश्रय के लिए भाई कन्हैया आश्रम, जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए भाई कन्हैया शिक्षा संस्थान, रक्तदान शिविरों का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण के लिए भाई शिविरों का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण के लिए नर्सरी जैसे कार्य समाज के समक्ष बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सुखद एहसास है कि इस आश्रम द्वारा अपने परिवारों से बिछड़े लगभग चार सौ बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को अपने-अपने परिजनों से मिलवाकर भारत अलग-अलग राज्यों में उनके घर पंहुचाया है, जोकि बड़ा मानवता से परिपूर्ण सेवा का कार्य है ।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नेक मानवीय कार्यों के करने से न केवल मन व आत्मा को खुशी की अनुभूति होती है। बल्कि परम पिता परमात्मा भी खुश होता है, इसलिए समाज के प्रत्येक सामर्थ व्यक्ति का यह नैतिक धर्म बनता है कि वे इस प्रकार के कार्य करने वाली संस्थाओं का सहयोग करने के साथ-साथ स्वयं भी इस प्रकार के कार्य करने के लिए तत्परता से आगे आएं।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट मानवता की भलाई के लिए निरंतर कार्य रहा है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट इस कार्य को बखूबी कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा जिस समर्पण भाव व तमन्यता से कार्य किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता होती है, लेकिन मन की संतुष्टि सर्वाेपरी होती है। यदि व्यक्ति का मन संतुष्ट है तो दूसरी आवश्यकताओं की महत्ता कम पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सेवा भाव के काम में लगे रहते हैं, वे धन्य है। बिजली मंत्री ने भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट से गुरविंद्र सिंह, समाजसेवी संजीव जैन, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा आदि मौजूद रहे।

==================================

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय गांव पन्नीवाला मोटा के पीएचसी व डबवाली के सामान्य अस्पताल का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

चंडीगढ़, 28 मई।हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को जिला सिरसा के गांव पन्नीवाला मोटा के प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर व डबवाली के सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकी से जानकारी ली। गांव पन्नीवाला मोटा में बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह भी मौजूद रहे। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने गांव पन्नीवाला मोटा व डबवाली के सिविल अस्पताल के प्रांगण में पौधारोपण भी किया तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभपात्रों को चिरायु कार्ड भी वितरित किए। इससे पहले महामहिम राज्यपाल ने डबवाली अग्निकांड की स्मृति में बने स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की और हादसे में घायलों व पीड़ितों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को गांव पन्नीवाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पन्नीवाला मोटा स्वास्थ्य केंद्र लगभग 30000 जनसंख्या को सेवाएं प्रदान कर रहा है। केंद्र में समय-समय पर लोगों के इलाज के लिए कैंप लगाए जाते हैं जिसमें पन्नीवाला मोटा में तैनात मेडिकल ऑफिसर, दंत चिकित्सक, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के द्वारा समय-समय पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। हर माह इस केंद्र में औसतन 15 महिलाओं की डिलिवरी भी करवाई जाती है।
उन्होंने सरकार द्वारा दी जाने वाली अनेक प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं यहां उपलब्ध है जैसे महिला प्रसव नवजात बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती का टीकाकरण, नॉन कम्युनिकेबल डिजीज, स्कूली स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएं आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, टी.बी. के मरीजों के लिए सुविधा, डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए समय-समय पर फॉगिंग, आमजन के लिए एंबुलेंस की सुविधा आदि की जानकारी दी।
राज्यपाल ने आयुष्मान / चिरायु योजना के लाभार्थियों को किए कार्ड वितरित:
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पन्नीवाला मोटा व डबवाली के आयुष्मान / चिरायु योजना के लाभार्थियों को हेल्थ कार्ड वितरित किए। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर आयुष्मान योजना से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, एसडीएम राजेंद्र सिंह, पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, सीटीएम अजय सिंह, एमएसएमई उप निदेशक दिनेश कुमार, सिंघम होजरी प्रोपराइटर मीनू कुमारी, रामस्वरूप सरपंच, ज्योति सहित होजरी के कारीगर, महिला स्वयं सहायता समूह की महिला व ग्रामीण उपस्थित थे।