सोलन-दिनांक 25.05.2023
डाॅ. शांडिल 26 मई को सोलन के प्रवास पर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल 26 मई, 2023 को सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
डाॅ. शांडिल 26 मई, 2023 को दिन में 02.30 बजे कण्डाघाट एवं आस-पास के क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग के फोर-लेन कार्य का निरीक्षण करेंगे एवं तदोपरांत खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कण्डाघाट में राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री इसी दिन सांय 04.30 बजे कथेड़ बाई-पास सोलन में निर्माणाधीन 200 बिस्तरों वाले क्षेत्रीय अस्पताल भवन, तृतीय स्तरीय ट्रामा सेंटर और 50 बिस्तर युक्त महिला एवं बाल स्वास्थ्य इकाई का निरीक्षण करेंगे।
डाॅ. शांडिल इसके उपरांत सांय 05.30 बजे ग्राम पंचायत सलोगड़ा में कचरा डंपिंग स्थल का निरीक्षण करेंगे।
===============================
संजय अवस्थी 26 मई को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क) संजय अवस्थी 26 मई, 2023 को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।संजय अवस्थी 26 मई, 2023 को दिन में 12.00 बजे लोक निर्माण विभाग के अर्की स्थित विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे।मुख्य संसदीय सचिव तदोपरांत दिन में 01.30 बजे ग्राम पंचायत शहरोल में राजकीय उच्च पाठशाला शहरोल के वार्षिक एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम तथा शहरोल मेला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।.0.