एचपी शिवा प्रोजेक्ट की प्रोग्रैस देखने खेतों में पहुंचे डीसी हेमराज बैरवा
किसानों से किया आग्रह, बागवानी में अग्रणी बनने के लिए समर्पण भाव से करें कार्य
परोल क्लस्टर में 60 किसानों की भूमि पर लगाए गए हैं मौसंबी के करीब 8500 पौधे
हमीरपुर 25 मई। जिला के विभिन्न विकास खंडों में उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही एचपी शिवा परियोजना की वस्तुस्थिति जानने तथा जमीनी स्तर पर इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की प्रोगै्रस देखने के लिए उपायुक्त हेमराज बैरवा वीरवार को स्वयं किसानों-बागवानों के खेतों में जा पहुंचे। उन्होंने परियोजना के तहत विकसित किए जा रहे भोरंज विकास खंड के गांव परोल के क्लस्टर का दौरा किया तथा वहां लगभग 8 हैक्टेयर भूमि पर लगाए गए मौसंबी के बागीचे का निरीक्षण किया।
इस दौरान उद्यान विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा स्थानीय किसानों-बागवानों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि परियोजना के प्रारंभिक दौर में इस क्लस्टर में उत्साहजनक परिणाम दिख रहे हैं। अगर सभी किसान-बागवान मेहनत और समर्पण भाव से कार्य करें तो यह क्लस्टर हिमाचल प्रदेश के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए एक मॉडल बनकर उभर सकता है। उन्होंने कहा कि इस क्लस्टर के अंतर्गत 60 किसानों की भूमि पर मौसंबी की विभिन्न प्रजातियों के लगभग साढे आठ हजार पौधे लगाए गए हंै। उपायुक्त ने बागवानों से आग्रह किया कि वे सिर्फ विभाग पर आधारित न रहें, बल्कि प्रत्येक पौधे को अपना पौधा समझकर उसकी सही देखभाल करें। तभी यह परियोजना सफल होगी और गांव परोल एक आदर्श गांव बनकर उभरेगा। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे एचपी शिवा परियोजना के तहत फलदार पौधों के रोपण के साथ-साथ भविष्य में मार्केटिंग के लिए भी अभी से ही प्लानिंग शुरू कर दें।
उन्होंने कहा कि बागीचे के साथ-साथ बागवान अन्य नकदी फसलें भी उगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए वे उद्यान विभाग के विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें, ताकि पौधों को कोई नुक्सान न हो। उपायुक्त ने कहा कि आजकल पारंपरिक मोटे अनाज की बाजार में काफी मांग है और इन अनाजों को अच्छे दाम मिल रहे हैं। इनकी खेती की भी यहां काफी अच्छी संभावनाएं हंै।
इससे पहले उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने उपायुक्त का स्वागत किया तथा परोल क्लस्टर में पौधारोपण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम संजय स्वरूप, उद्यान विभाग के अधिकारी और स्थानीय किसान-बागवान भी उपस्थित थे।
===============================
डीसी ने गसोता में विधायक आशीष शर्मा के साथ लिया विकास कार्यों का जायजा
हमीरपुर 25 मई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने वीरवार को जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गसोता महादेव मंदिर परिसर का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय विधायक आशीष शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक के बाद उपायुक्त और स्थानीय विधायक ने लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, पर्यटन विभाग और अन्य अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर के साथ चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि गसोता महादेव मंदिर को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। इसके लिए मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ स्वीमिंग पूल का निर्माण भी किया जा रहा है, जिस पर अभी तक एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि खर्च की जा चुकी है। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग और जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को स्वीमिंग पूल के कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीमिंग पूल के साथ चेंजिंग रूम्स, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए भी संबंधित अधिकारी त्वरित कदम उठाएं।
इसके बाद उपायुक्त ने गौशाला का निरीक्षण भी किया तथा वहां विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने भी गसोता में जारी विकास कार्यों से अवगत करवाया। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार सोनी, एडीटीओ रवि धीमान, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।