परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार'' वीरवार को 84वें दिन हिसार जिला के हलका हांसी व बरवाला पहुंची

*पदयात्रा के दौरान गांव सुल्तानपुर से करमपाल श्योराण ने भाजपा को अलविदा कहते हुए इनेलो में अपनी आस्था जताई, वहीं दादरी से संदीप सिंह फौगाट, राजेश शर्मा, मोहित सांगवान, जयनारायण, राहुल मलिक, विजय वाल्मीकि, राममेहर व सचिन मलिक अपने अनेक साथियों सहित पार्टी में शामिल हुए

*घोटाले-घपलों की सरकार को करारा सबक सिखाएगी जनता: अभय सिंह चौटाला

*हांसी व बरवाला हलके में हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा का हुआ जोरदार स्वागत

*इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की यात्रा में उमड़ रहा है जनसमूह

*अभय चौटाला ने तथ्यों के साथ खोली सरकार की पोल

*इस दौरान रामायण गांव की एक महिला गेहूं के आटे का बैग लेकर पहुंची और अभय को आटा दिखाते हुए बताया कि भाजपा सरकार से उन्हें जो गेहूं का आटा मिलता है वो इतना खराब है कि उसमें कीड़े चल रहे हैं

हिसार, 25 मई। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की हरियाणा परिवर्तन यात्रा वीरवार को हिसार जिला के हांसी व बरवाला पहुंची। हांसी हलके के गांव उमरा से होते हुए यात्रा सुल्तानपुर, ढंढेरी व रामायण गांव में पहुंची। ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। अभय सिंह चौटाला इस भव्य स्वागत से अभिभूत नजर आए। समस्त ग्रामवासियों का अभिनंदन व आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इस मान-सम्मान को वे ताउम्र याद रखेंगे और यह कर्ज इनेलो की सरकार बनते ही गांव का चौतरफा विकास करके चुकाएंगे।

हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा को प्रत्येक वर्ग का ऐतिहासिक समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है। इसी कड़ी में हर रोज सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। वीरवार को पदयात्रा के दौरान गांव सुल्तानपुर से करमपाल श्योराण ने भाजपा को अलविदा कहते हुए इनेलो में अपनी आस्था जताई। वहीं दादरी से संदीप सिंह फौगाट, राजेश शर्मा, मोहित सांगवान व जयनारायण पार्टी में शामिल हुए। राहुल मलिक, विजय वाल्मीकि, राममेहर व सचिन मलिक अपने अनेक साथियों सहित पार्टी में शामिल हुए। सभी का पार्टी में स्वागत है और सभी को पार्टी में उचित मान-सम्मान दिया जाएगा।

यात्रा जब रामायण गांव में पहुंची तो गांव की एक महिला गेहंू के आटे का बैग लेकर पहुंची और अभय सिंह चौटाला को आटा दिखाते हुए बताया कि भाजपा सरकार से उन्हें जो गेहंू का आटा मिलता है वो इतना खराब है कि उसमें कीड़े चल रहे हैं। महिला ने कहा कि इस आटे की रोटी बना कर अगर कुत्तों को खिलाई जाए तो वो भी नहीं खाते लेकिन हमें यह खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है और इस आटे को खाकर उनके बच्चे बीमार पड़ गए हैं। उस महिला ने अभय से उनकी मदद करने की गुहार लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए यहां आई है। अभय ने महिला को आश्वासन दिया कि उनकी इस समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे।
इस दौरान भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए अभय चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार के कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश में बेहिसाब कर्ज बढ़ा और बड़े-बड़े घोटाले हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जितने भी घोटाले किये हैं उन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के बीच बेनकाब किया जा रहा है। इनेलो महासचिव ने कहा कि प्रदेश में आने वाला वक्त इनेलो का ही है। इनेलो ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गों का भला कर सकती है। उन्होंने कहा कि साढ़े 8 साल में सरकार ने कोई काम नहीं किया। पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुणी करने का वायदा किया था। किसान की आय दोगुणी तो नहीं हुई, किसान कर्जदार जरूर हो गया है। आज हरियाणा बेरोजगारी में 37.4 प्रतिशत के साथ पूरे देश में नंबर एक पर है। बेरोजगार युवा हाथों में डिग्री लिए एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर में चक्कर काटने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने प्रदेश में स्थापित उद्योगों में प्रदेश के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, यह वायदा झूठा साबित हुआ। 75 प्रतिशत तो क्या 75 युवाओं तक को उद्योगों में रोजगार नहीं मिला। बुढ़ापा पेंशन 5100 रूपए करने के वायदे भी कोरे निकले। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ का नारा देने वाली इस सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं। महिला कोच के साथ छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री पर कार्रवाई की बजाए पूरी सरकार ढाल बनकर खड़ी हो गई, जिससे साबित होता है कि यह सरकार महिला विरोधी है। इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश का महिला वर्ग सरकार से नाराज है और आगामी चुनाव में महिलाएं सरकार को करारा सबक सिखाने का काम करेंगी।
अभय चौटाला ने कहा कि इस सरकार की कथनी व करनी में जमीन आसमान का अंतर है। सत्ताधारी लोग दोनों हाथों से प्रदेश का खजाना लूटने में लगे हुए हैं। आज प्रदेश बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है। भाजपा-जजपा के राज में प्रदेश बहुत पीछे चला गया है। ऐसे में परिवर्तन समय की मांग है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे सरकार के खिलाफ एकजुट होकर इनेलो का साथ दें। इनेलो की सरकार बनने पर सारे बिगड़े सिस्टम को सुधारा जाएगा।
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि केंद्र सरकार की एक एजेंसी ने कानून व्यवस्था पर रिपोर्ट जारी की है। एजेंसी ने कहा अगर कानून व्यवस्था के मामले में सबसे अधिक खराब हालत किसी राज्य की है तो वो हरियाणा है। उन्होंने कहा कि अगर कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होगी तो प्रदेश में कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करेगा, लेकिन फिर भी रोज झूठ बोला जाता है कि इन्वेस्टमेंट बढ़ा है। अभय ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर मनरेगा का काम 200 दिन की जगह 365 दिन किया जाएगा और हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे, जिसको नौकरी नहीं मिल पाएगी उन्हें 21 हजार प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा और पेंशन 7500 रूपए इनेलो सरकार बनते ही पहली कलम से कर दी जाएगी। बिजली-पानी सस्ता देंगे। रिटायर कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल की जाएगी।

=======================================

भाजपा ने एचपीएससी और एचएसएससी दोनों संस्थाओंं को नौकरी बेचने की संस्था बना दिया है: अभय सिंह चौटाला

कहा - एचसीएस-एलाइड सर्विस भर्ती परीक्षा में एचपीएससी द्वारा 32 प्रश्न 10 महीने पहले हुई परीक्षा में आए प्रश्न-पत्र से ज्यों के त्यों देकर बड़ा गड़बड़झाला किया है

आलोक वर्मा मुख्यमंत्री के निजी सचिव रहे हैं और उस समय भी इनकी नियुक्ति संदेह के घेरे में थी

उससे पहले 2010 में तत्कालिन मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने आलोक वर्मा को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का निदेशक नियुक्त किया था जिसको उच्च न्यायालय ने गलत ठहराया था

मांग - एचपीएससी को तुरंत भंग किया जाए और सरकारी नौकरियों की भर्ती में हुई धांधलियों के जितने भी मामले अब तक आए हैं सभी की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई से करवाई जाए

चंडीगढ़, 25 मई। इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने एचपीएससी द्वारा 21 मई को करवाई गई एचसीएस-एलाइड सर्विस भर्ती परीक्षा पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि एचपीएससी द्वारा 32 प्रश्न 10 महीने पहले हुई परीक्षा में आए प्रश्न-पत्र से ज्यों के त्यों देकर बड़ा गड़बड़झाला किया है। जबकि पेपर में 33 प्रतिशत अंक लेने वाला अभ्यर्थी सीसेट टेस्ट को क्वालिफाई कर लेता है। इससे पहले भी जनवरी में हुई वेटरनरी सर्जन की परीक्षा में ऐसे ही प्रश्नों को शामिल किया गया था जो पहले की परीक्षा में आ चुके थे।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने घोटालों और भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अब भाजपा सरकार द्वारा पेपर लीक करने यह नया तरीका निकाला गया है। सरकारी नौकरी देने के लिए सरकार के पास एचपीएससी और एचएसएससी दो संस्थाएं हैं। जिसमें से एचपीएससी संवैधानिक और एचएसएससी वैधानिक सस्ंथा हैं। दोनो संस्थाओं को निष्पक्षता से एक दायरे में रह कर अपना कार्य करना पड़ता हैं। लेकिन भाजपा ने दोनों संस्थाओंं को नौकरी बेचने की संस्था बना दिया है। इससे पहले भी सरकारी नौकरी देने के नाम पर लोगों से लिए करोड़ों रूपए एचपीएससी के उप-सचिव अनिल नागर के सरकारी दफ्तर में पकड़े गए थे। आयोग की धांधलियों के कारण हजारों नौकरियां कोर्ट में अटक गई हैं।
इनेलो नेता ने एचपीएससी के चेयरमैन आलोक वर्मा को भी घेरते हुए कहा कि वर्मा हमेशा से विवादित रहे हैं। आलोक वर्मा मुख्यमंत्री के निजी सचिव रहे हैं और उस समय भी इनकी नियुक्ति संदेह के घेरे में थी। उससे पहले 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने आलोक वर्मा को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का निदेशक नियुक्त किया था जिसको उच्च न्यायालय ने गलत ठहराया था।
उन्होंने कहा कि एचपीएससी को तुरंत भंग किया जाए और सरकारी नौकरियों की भर्ती में हुई धांधलियों के जितने भी मामले अब तक आए हैं सभी की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई से करवाई जाए।