हिसार-, 14.05.23- वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्य समिति की आवश्यक मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वैश्य समाज की राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार व युवा ईकाईयों का विस्तार करने पर विचार किया और अग्रवाल युवक-युवतियों के रिश्ते करवाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया।
वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रोहा धाम में पूजा-पाठ करने के उपरांत कहा कि अग्रोहा धाम की तरफ से अग्रवाल युवक-युवतियों के रिश्ते करवाने व शादियां करवाने के लिए राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। युवक-युवतियों का रिश्ते करवाने, परिचय व रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए हर रविवार को अग्रोहा धाम में कैम्प लगाया जा रहा है ताकि अग्रवाल समाज के माता-पिता अपने बच्चों के रिश्ते आसानी से कर सकें।
बजरंग गर्ग ने कहा कि युवक-युवतियों रिश्ते करने के लिए अग्रोहा धाम रिश्ते विवाह डोंट कोम वैबसाईट देखकर युवक-युवती का पुरा परिचय देखकर अपने बच्चों को सिधा भी रिश्ता कर सकते है और वैबसाईट में अपने बच्चों का बायोडाटा भी इंट्री कर सकते है। बजरंग गर्ग ने कहा कि आजकल समय की कमी होने के कारण बच्चों के रिश्ते करवाने के लिए समाजिक व्यक्ति बीच में कम पड़ते हैं। जिसके कारण बच्चों के रिश्ते होने में बड़ी भारी दिक्कत आ रही है।
श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के नेतृत्व में अग्रवाल समाज की संस्थाएं देश के कौने-कौने में अग्रवाल युवक-युवतियां परिचय सम्मेलन करवा रहे हैं। परिचय सम्मेलन के माध्यम से हजारों बच्चों के रिश्ते हो रहे हैं। बजरंग गर्ग ने समाज के प्रतिनिधियों से अपील कि है कि हम सब को मिलकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने की भी जरूरत है। बच्चों को अपने कुलदेवता व त्याग की मूर्ति महाराजा अग्रसेन जी के जीवन की भी जानकारी बच्चों को देनी चाहिए ताकि बच्चों को पता चले कि देश में पहले ऐसे राजा महाराजा अग्रसेन जी थे जिन्होंने अपनी प्रजा की खुशहाली के लिए सारे धन व अन्न के भंडार खोल दिए थे ताकि महाराजा अग्रसेन जी की नगरी में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रह सके। महाराजा अग्रसेन जी ने गरीबों के रहने के लिए मकान, खाने के लिए अन्न, व्यापार करने के लिए धन देने के साथ-साथ जीव हत्या पर भी रोक लगाने का काम किया। हम सबको महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर ज्यादा से ज्यादा राष्ट्र व जनता की सेवा करनी चाहिए।
इस अवसर पर पंकज अग्रवाल नेपाल, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गोयल, पंजाब प्रदेश प्रधान स्वरूप चंद सिंगला, महाराष्ट्र प्रधान महावीर गुप्ता, विनोद गुप्ता उड़ीसा, योगेश पोदार कोलकाता, सचिन अग्रवाल, यूपी प्रधान नंद गोपाल नंदी, राजस्थान हरपत राय टाटिया, प्रदीप बंसल दिल्ली, महेश अग्रवाल मथुरा, श्यामलाल गुप्ता हिमाचल, राष्ट्रीय महासचिव चूड़िया राम गोयल, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, विवाह रिश्ते कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक अनंत अग्रवाल आदि समाज के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।