हिसार, 11.05.23-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने धरने पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि रोड बनाने के लिए अब मिल गेट ऐरिया संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन ओर तेज करेगी अगर सरकार ने 7 दिन के अंदर-अंदर रोड निर्माण का काम शुरू नहीं करवाया तो यह आंदोलन मिल गेट के साथ-साथ पूरे शहर में तेज कर दिया जाएगा।
इस आंदोलन में हिसार जिले का हर नागरिकों को साथ लिया जाएगा और शहर में भी धरने-प्रदर्शन को शुरू किए जाएंगे अगर सड़क का निर्माण करवाने के लिए सड़कें जाम भी करनी पड़ी तो की जाएगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मिल गेट की रोड बनाने का टेंडर देने के बावजूद भी फाइनेंशली मंजूरी ना देना उचित नहीं है। सरकार को तुरंत प्रभाव से फाइनेंशली मंजूरी देकर रोड का निर्माण का काम शुरू करना चाहिए जबकि मिल गेट रोड ना रहकर गड्ढे की शक्ल में रोड बदल चुकी है और गाड़ियां आने-जाने से पूरे दिन धूल मिट्टी उड़ती रहती है। जिसके कारण लगातार बीमारियां फैल रही है। सरकार विकास कार्य करवाने के झूठे ढोल पीट रही है सरकार के विकास करवाने के सभी दावे पुरी तरह से फेल सिद्ध हुए हैं जबकि हिसार का आधा शहर मिल गेट एरिया में बसता है। जबकि मिल गेट एरिया में हुड्डा सैक्टर, विशाल सब्जी मंडी, हजारों व्यापारी अपना व्यापार कर रहे है व मिल गेट एयरपोर्ट के बिल्कुल साथ लगता एरिया है। ऐसे में जब सब्जी मंडी मिल गेट रोड बनाने के लिए जनता को धरना देना पड़े इससे बड़ी शर्म की बात हरियाणा सरकार के लिए हो नहीं सकती है। सरकार को झूठी बात करने की बजाएं शहर के विकास की तरफ ध्यान देना चाहिए। बजरंग गर्ग ने बताया कि संघर्ष समिति द्वारा 11 मई को शाम 6:30 बजे कैंडल मार्च निकाली जाएगी|
इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन डॉ राजेन्द्र सूरा, कर्मचारी नेता दलबीर सिंह किरमारा, किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष दिलबाग सिंह हुड्डा, संजना सातरोड़, सुबे सिंह पहलवान, सुनील शर्मा, अशोक शर्मा, सुशील सीसर, अनिल कुंडू, बलराज कामरेड, पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा व शादी लाल यादव, संदीप सिहाग, डॉ रमेश भट्टी, हरि सिंह, पंकज पंडित, संदीप शर्मा, सोनू लंकेश, राजगुरु मार्केट ऑर्गेनाइजेशन के उप प्रधान सुरेंद्र सोनी, संतोष जून, स्नेहलता निंम्बल, ओमप्रकाश बजाज, व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल आदि लोग भारी संख्या में मौजूद थे।
फोटो बाबत-‌ व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग धरने पर लोगों को संबोधित हुए।
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व अन्य नेतागण मिल गेट धरने पर बैठे हुए।