हिसार, 07.04.23-- व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में बृजभूषण शरण द्वारा महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण की कड़े शब्दों में निंदा की‌।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत प्रभाव से बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करके उसे भारतीय कुश्ती संघ के पद से हटाया जाए। बृजभूषण ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से यौन शोषण जैसा घिनौना कार्य करने से भारत देश का नाम विश्व स्तर पर बदनाम हुआ है जबकि बृजभूषण अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए आंदोलन को भटकाने के लिए इसे एक जाति व हरियाणा प्रदेश का आंदोलन कहकर देश की बहन बेटियों का अपमान कर रहे हैं जबकि खिलाड़ी कोई जाति व धर्म का नहीं होता है खिलाड़ी तो देश के लिए खेलता है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पूरे देश की हर बिरादरी व व्यापारियों का समर्थन है बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि जिन खिलाड़ियों ने भारत देश का नाम विश्व पर चमकाने का काम किया है जिन बेटियों ने रात दिन मेहनत करके भारत देश को अनेकों गोल्ड मैडल दिलाने का काम किया है। उनी बहन-बेटियों को इंसाफ लेने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़े इससे बड़ी शर्म की बात भाजपा सरकार के लिए हो नहीं सकती है। प्रधानमंत्री व पूरी केंद्र सरकार महिला खिलाड़ियों को इंसाफ दिलाने की बजाएं बृजभूषण को बचाने में लगी हुई है जो घोर निंदनीय है। एक तरफ मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है दूसरी तरफ भाजपा के सांसद बृजभूषण व हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह जैसे लोग महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण करके भाजपा की गोद में बैठे हैं, सरकार उन्हें बचाने में लगी हुई है। जिन खिलाड़ियों को खेल के मैदान में होना चाहिए था वह महिला व अन्य खिलाड़ी अपने मान सम्मान के लिए दिल्ली में लगातार 15 दिन से धरने पर बैठे हैं जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहते हैं कि हम खिलाड़ियों के साथ है यह कैसा साथ है
अगर हरियाणा सरकार की नियत ठीक है तो हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को मंत्री पद से हटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करवाएं और मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत करके बृजभूषण को गिरफ्तार करवाने का काम करें ताकि अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों को इंसाफ मिल सके।