चंडीगढ़,28.04.23-मिस इंडिया या मिस वर्ल्ड जैसे टाइटल जीतना लड़कियों का सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। अधिकतर लोगों को लगता है कि खूबसूरत महिलाएं ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट के ताज को अपने नाम करती हैं। बता दें कि ब्यूटी पेजेंट्स को जीतने के लिए किसी खास एलिजिबिलिटी की जरूरत नहीं है। लेकिन इस फील्ड में लड़कियों की लंबाई कम से कम 5 फुट 6 इंच होनी जरूरी है। यह कॉन्टेस्ट फिटनेस और इंटेलिजेंस के आधार पर होता है।

अप्सरा 2023 सीजन 4 के पहले सत्र में स्टेज पर वर्क करने की प्रैक्टिस करवाई गई ! यह सेशन चंडीगढ़ में हुआ! दूसरे सत्र में स्किन केयर के बारे में बताया गया! यह सत्र पंचकूला में हुआ! तीसरे सत्र चंडीगढ़ सेक्टर 21 में संपन्न हुआ ! ग्रूमिंग के साथ फोटोशूट भी कराया गया ! जिसमें लगभग 120 पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था!

मिस एशिया यूनिवर्स इंटरनेशनल सुषमा जोशी , शैली तनेजा स्मार्टस वुमन ऑफ चंडीगढ़ , मॉडल प्रियंका भारद्वाज . के साथ और भी बहुत से गेस्ट मौजूद रही ,जिन्होंने सभी पार्टिसिपेंट्स को वॉक और कंपटीशन रिलेटेड टिप्स दिए!

एन ए कल्चरल सोसायटी फाउंडर प्रेसिडेंट निखार आनंद मिड्डा सभी सपोर्टर्स और स्पॉन्सर्स का धन्यवाद दिया !