हिसार, 23.03.23 - अग्रोहा धाम में नवरात्रों पर विशेष पूजा व प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मंदिरों के विकास व अग्रोहा धाम में पूजा करने आ रहे भक्तों की व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पूजा-पाठ करने के उपरांत उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रों के इस पावन दिनों में भक्त माता रानी की अलग-अलग रूपों में पूजा करते हैं। नवरात्रों में महिला, पुरुष, युवा व्रत भी रखते हैं और घरों में कलश की स्थापना करते हैं और नवरात्रों के दिन माता जी की ब्रह्मचारिणी के स्वरूप पूजा की जाती है। माता जी की कृपा से भक्तों को सुख शांति प्राप्त होती है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में माता वैष्णो जी का विशाल मंदिर के साथ-साथ 400 मीटर लंबी गुफा में वैष्णो माता जी का मंदिर बना हुआ है। अग्रोहा धाम में नवरात्रों के दिन मंदिर में 9 दिन विशेष पूजा होती है और भारी तादाद में भक्तजन पूजा-पाठ करने आते हैं। 30 मार्च नवमी के दिन माता जी की कढ़ाई व हवन का विशाल कार्यक्रम अग्रोहा धाम में होगा।
श्री गर्ग ने कहा कि महालक्ष्मी माता जी का पूरे देश में एक मात्र शक्ति पीठ है जो अपने आप में विशाल है। यहां पर माता लक्ष्मी जी ने महाराजा अग्रसेन जी को दर्शन देते हुए वरदान दिया था कि आपके कुल में हमेशा ही मेरा वास रहेगा। जिसकी मेरे में सच्ची श्रद्धा होगी या अटूट विश्वास होगा सदा ही उस घर व व्यवसाय में मेरा वास रहेगा और जो व्यक्ति प्राणी मात्र की सेवा करेगा मैं सदा उसके साथ रहूंगी।
बजरंग गर्ग ने कहा कि जो भक्त अग्रोहा धाम में पूजा-पाठ करने आता है उसके घर में हमेशा माता जी का पूर्ण आशीर्वाद रहता है और उस घर में सुख शांति व समृद्धि बनी रहती है। हम सबको महालक्ष्मी जी व माता वैष्णो देवी जी का श्रद्धा सुमिरन करना चाहिए। इस अवसर पर चूड़ियां राम गोयल, ब्रह्मानंद गोयल, प्रदीप सर्राफ, पवन गर्ग, ऋषि राज बुडाकिया, प्रदीप बंसल दिल्ली, हर पतराय टाटिया राजस्थान, महेश अग्रवाल यूपी, सरूप चंद सिंगला पंजाब आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।