CHANDIGARH,23.03.23-वार्ड न॰ 23 की पार्षद प्रेम लता द्वारा बुधवार को सेक्टर 43 में नई स्ट्रीट लाईट का उद्घाटन किया गया है । सेक्टर 43 के बस स्टैंड के पीछे वाली सड़क ( वी 4 रोड़ ) 4 साल पहले बनी थी , जहाँ पर कोई लाइट नहीं लगाई गई थी । सड़क के दोनों तरफ़ जंगल है , जिससे पास में रहने वाले लोगों को चोरी का डर रहता था । साथ ही आते जाते वाहनों का हादसा होने का भी डर रहता था । प्रेम लता ने बताया कि उन्होंने पिछले साल चुनाव में लोगों को वादा किया था कि वह यहाँ लाइट लगवाएँगी , जिसे आज पूरा कर दिया गया है ।

उद्घाटन के समय जेई अभिषेक, उषा , दत्ता ,सुदेश ,नीतू ,मनजीत कौर ,अवतार सिंह , सुरेंद्र सिंह , रवि व कई अन्य सेक्टर निवासी उपस्थित रहे ।