]करनाल, 19.03.23- - हरियाणा युवा अग्रवाल संगठन द्वारा उत्तरी भारत का अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन करनाल में अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि सुरेश गुप्ता मथलौडा, नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग कैथल, निसिंग नगर पालिका चेयरमैन रोमी सिंगला, तरावड़ी नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र बंसल, घरौंडा नगर पालिका चेयरमैन हैप्पी लुक गुप्ता, रमेश गुप्ता, विजय गोयल, कैलाश गोयल, सुरेंद्र गुप्ता, पंकज गोयल, शम्मी बंसल थे। कार्यक्रम के संयोजक संगठन के प्रधान रमेश जिंदल थे।
इस अवसर पर भारी संख्या में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी व तरक्की में वैश्य समाज का बड़ा भारी योगदान है। यहां तक कि वैश्य समाज ने व्यापार व उद्योग जगत में भारत देश का नाम विश्व स्तर पर चमकाने का काम किया है। वैश्य समाज ने विश्व स्तर पर व्यापार का जाल बिछाकर विदेशों में अपनी अलग पहचान बनाई है। समाज द्वारा देश के हर राज्यों में अनेकों संस्थाएं बनाकर सामाजिक व धार्मिक कार्य किए जा रहे हैं।

बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने देश में समाजवाद को बढ़ावा दिया और हर गरीब व जरूरतमंद की मदद की। केंद्र सरकार को त्याग की मूर्ति महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी सीबीएसई बोर्ड की 7 वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में लागू करनी चाहिए और महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना चाहिए। अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है, जिसके साथ पूरे देश की आस्था जुड़ी हुई है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार तुरंत प्रभाव से अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने का काम शुरू करना चाहिए।

अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान रमेश जिंदल ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बजरंग गर्ग, रमेश जिंदल व अन्य प्रतिनिधियों ने अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रधान रमेश जिंदल, महासचिव भूषण गोयल, राज कुमार गोयल जींद, उपप्रधान अरुण अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महिला प्रधान श्रीमती गौतम जैन आदि समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।