पंचकुला04.02.23- - हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि केंद्रीय बजट से आम जनता को उम्मीद थी की उन्हंे मंहगाई में कुछ राहत मिलेगी। मगर आम बजट में ऐसा देखने को नहीं मिला और ना ही जीएसटी की दरों को तर्कसंगत बनाया गया।

राहुल गर्ग ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के बारे में इस बजट में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। इनकम टैक्स में 6 लाख रुपए तक की छूट देने की उम्मीद थी मगर सरकार इनकम टैक्स में 3 लाख रुपए तक की छूट रखी है और कंपनियों की तरह अधिकतम टैक्स 22 प्रतिशत करने की उम्मीद थी, जो सरकार ने उसमें कोई बदलाव ना करके छोटे, मध्यम व्यापारी व आम जनता को 30 प्रतिशत टैक्स ही देना पड़ेगा और ना ही एमएसएमई, व्यापारी व आम जनता को बैंक ब्याज में राहत दी गई है। राहुल गर्ग ने यह भी कहा कि व्यापारियों को उम्मीद थी की जीएसटी में सरलीकरण किया जाएगा मगर ऐसा ना हुआ। इस आम बजट से व्यापारी, किसान, युवाओं को निराशा हाथ लगी है।