मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता और खान-पान का रखें विशेष ध्यान
हमीरपुर 27 जनवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी की ओर से शुक्रवार को ग्राम पंचायत लंबलू, कक्कड़, खनौली और गवारडू में ‘वो दिन’ योजना के तहत महिला जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता और खान-पान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई।
इन कार्यक्रमों के अलावा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर खातरियां और हाई स्कूल बलोह में कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
==================================================
सामुदायिक नेतृत्व के लिए आगे आएं महिलाएं
हमीरपुर 27 जनवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर ने ‘सशक्त महिला’ योजना और ‘वो दिन’ योजना के तहत ग्राम पंचायत करोट, खैरी और मनिहाल में पंचायत स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए।
इस अवसर पर महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि प्रतिस्पर्धा, असीमित अवसरों और चुनौतियां से भरे तथा पल-पल बदलते वैश्विक परिवेश में सामूहिक सामुदायिक नेतृत्व और सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान समय की मांग है। महिलाओं को इन असीमित संभावनाओं तथा चुनौतियों को अवसरों में बदलते हुए सामूहिक सामुदायिक नेतृत्व के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सशक्त महिला योजना जहां महिलाओं के निहितार्थ विभिन्न विभागीय योजनाओं को एक मंच पर लाकर उनके सामूहिक सामुदायिक विकास की आधारशिला रख रही है, वहीं ‘वो दिन’ योजना जर्जर सामाजिक बंधनों पर शिक्षा और संवाद के माध्यम से प्रहार करती है।
==============================================
पौधारोपण से दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश
सुजानपुर उपमंडल में शिशु लिंगानुपात में हुआ बड़ा सुधार
हमीरपुर 27 जनवरी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 18 से 24 जनवरी तक आयोजित किए गए राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के दौरान सुजानपुर खंड में कई गतिविधियां करवाई गईं। एसडीएम डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि सुजानपुर खंड में यह सप्ताह काफी उपलब्धियों भरा रहा। इस अभियान का अंतिम दिन बेटियों के नाम पौधारोपण को समर्पित रहा। पौधारोपण के इस कार्यक्रम के माध्यम से उद्यान विभाग एवं एनजीओ द्वारा वितरित फलदार पौधों को नवजात बेटियों के नाम रोपित कर आम लोगों को बेटी एवं प्रकृति के संरक्षण और उनकी महत्ता का संदेश दिया गया।
इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली चैंपियन बेटियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उनकी उपलब्धियों से संबंधित वीडियो स्थानीय चैनलों पर प्रसारित किए गए तथा उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। बेटियों और महिलाओं के विकास के लिए उपयुक्त परिवेश के निर्माण हेतु सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के उद्देश्य से उपमंडल की 22 में से 18 पंचायतों में जनसमुदाय और स्थानीय नेतृत्व से जनसंवाद कार्यक्रमों के प्रथम दौर का आयोजन किया गया।
एसडीएम ने जनसमुदाय एवं विभागीय अधिकारियों का उनकी प्रतिबद्धता के लिए तथा स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) ओपन हैंडज का इस दौरान मेडिकल कैंप आयोजित करने तथा अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (वेदांता समूह) का पौधारोपण में योगदान के लिए धन्यवाद किया।
एसडीएम ने बताया कि सुजानपुर उपमंडल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं अभियानों के काफी उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं। इनके परिणामस्वरूप ही उपमंडल सुजानपुर में शिशु लिंगानुपात 1040 लड़कियां प्रति 1000 लडक़ों तक पहुंच गया
==============================================================
सेर बलौणी और चंगर में किया महिलाओं का मार्गदर्शन
हमीरपुर 27 जनवरी। बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से ग्राम पंचायत सेर बलौणी तथा ग्राम पंचायत चंगर में सशक्त महिला योजना के अंतर्गत मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपिका शर्मा ने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई तथा खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उन दिनों के दौरान महिलाएं व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर यौन जनित रोगों तथा संक्रमण से बच सकती हैं।
शिविर में वृत्त पर्यवेक्षक तिलक राज ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे- महिला स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना, बेटी है अनमोल योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना, बाल बालिका सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना इत्यादि के बारे में बताया तथा पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने बारे जागरूक किया। शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षा शर्मा, नीलम रानी, सरोज, मधु, सीमा शर्मा, अनीता और अन्य महिलाओं ने भाग लिया।
=====================================
जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के रैफल ड्रॉ में निकले कई ईनाम
हमीरपुर 27 जनवरी। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के रैफल ड्रॉ में लोगों को कई आकर्षक ईनाम निकले हैं। वीरवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में यह रैफल ड्रॉ निकाला गया।
इसके प्रथम पुरस्कार के रूप में रॉयल एनफील्ड हिमालयन मोटरसाइकिल टिकट नंबर 22572 को निकली है।
द्वितीय पुरस्कार में एक्टिवा टिकट नंबर 63528 को, तृतीय पुरस्कार में दो वॉशिंग मशीनें टिकट नंबर 85348 और 41620 को निकली।
चौथे पुरस्कार के रूप में तीन लोगों को मोबाइल टैब दिए जाएंगे जोकि टिकट नंबर 41258, 9387 और 58073 के हिस्से आए हैं।
पांचवें पुरस्कार के रूप में 50 लोगों को दो-दो हजार रुपये के कैश वाउचर दिए जाएंगे।
इन कैश वाउचर्स के विजेताओं के टिकट नंबर इस प्रकार हैं :535, 98453, 90387, 68454, 82407, 68251, 89128, 87396, 77303, 22458, 1008, 79809, 86120, 80361, 61092, 36739, 76225, 96347, 88558, 44729, 77005, 91139, 20088, 87329, 28384, 53397, 26448, 8282, 48071, 59638, 28158, 62957, 99039, 28656, 57900, 67735, 16377, 59051, 82224, 71225, 62337, 52202, 47039, 48130, 680, 70187, 93909, 37252, 53351, 41777 ये पुरस्कार जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय से एक माह के भीतर प्राप्त किए जा सकते हैं।
================================
डाक विभाग के बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ौतरी
अधीक्षक डाकघर सोलन मण्डल सपरुन राम देव पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग ने नौ बचत योजनाओं में से पांच में ब्याज की दरें बढ़ा दी है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बचत खाता, आर.डी. खाता, पी.पी.एफ. खाता, एम.आई.एम खाता, सुकन्या समृद्धि, सीनियर सिटीजन खाता तथा एन.एम.सी खाते बनावाएं और बढ़ी हुए ब्याज का लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि डाक विभाग में फिक्स डिपोजिट (टाइम डिपोजिट) के तहत एक, दो, तीन और पांच साल के लिए राशि जमा की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता कार्यालय 01792-220521 पर सम्पर्क कर सकते है।
===================================
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों के लिए 23 फरवरी को वाॅक-ईन-इन्टरव्यू
समेकित बाल विकास परियोजना धर्मपुर के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 02 पद तथा आगंनबाडी सहायिकाओं के 04 रिक्त पदों को भरने के लिए वाॅक-ईन-इन्टरव्यू 23 फरवरी, 2023 को प्रातः 10.00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां बाल विकास परियोजना अधिकारी के विभागीय प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वृत्त परवाणू के अंतर्गत नगर परिषद परवाणू के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र सैक्टर-1 तथा आंगनबाड़ी वृत्त पटटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटटानाली के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र परोल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा।
इसी प्रकार आंगनबाड़ी वृत्त परवाणू के अंतर्गत ग्राम पंचायत टकसाल के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र निचला गुम्मा, आंगनबाड़ी वृत्त कृष्णगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत गांगुडी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र चन्होल, आंगनबाड़ी वृत्त गोयला के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाडिया के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र पंजली तथा आंगनबाड़ी वृत्त परवाणू के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरायणी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र जखरोडा में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को इन पदों के लिए 22 फरवरी, 2023 सांय 05.00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र होंगी जो सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी 2023 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हांे। उन्होंने कहा कि इसके लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उत्तीर्ण तथा आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए परंतु पांचवी पास महिला पर यदि अन्य शर्ते पूरी करती हो तो विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी एवं प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति, दिव्यांग, विधवा, अनुभव, हिमाचली, परिवार रजिस्टर की नकल व अन्य योग्यता प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतियां साक्षात्कार के समय या इससे पूर्व जमा करवाने होंगे। उम्मीदवारों को पंचायत सचिव अथवा तहसीलदार से प्रतिहस्ताक्षरित स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र लाना भी अनिवार्य है। आय प्रमाण पत्र तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार या इनसे उच्च स्तर के अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां अपने साथ लानी होंगी।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नज़दीक के आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-264037 पर सम्पर्क कर सकते हैं।