ऐतिहासिक चंबा चौगान के सौंदर्यकरण और रखरखाव कार्यों के लिए बैठक आयोजित
चंबा ,27 जनवरी-ऐतिहासिक चंबा चौगान के सौंदर्यकरण और रखरखाव से संबंधित कार्यों के लिए आज उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता विभिन्न विभागों के अधिकारियों और बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।
सदर विधायक नीरज नैय्यर इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रहे ।
नीरज नैय्यर ने कहा की ऐतिहासिक चंबा चौगान के सौंदर्यकरण और रखरखाव से संबंधित कार्यों के लिए आवश्यक धनराशि का प्रावधान किया जाएगा ।
उन्होंने चौगान में नये वीट्स लगाए जाने को भी कहा । उन्होंने कहा कि सौंदर्यकरण और रखरखाव कमेटी के सदस्यों की संख्या भी बढ़ाई जाए ।
उपायुक्त डीसी राणा ने संबंधित विभाग को पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने चौगान रखरखाव से संबंधित कार्यों के लिए बुद्धिजीवी वर्ग की राय लेने की बात भी कही ।
इस दौरान स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग ने भी सौंदर्यकरण और रखरखाव से संबंधित कार्यों के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए ।
बैठक में चंबा चौगान के सौंदर्य और रखरखाव से संबंधित कार्यों के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एडीएम अरुण शर्मा , सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
============================
भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित
उपायुक्त डीसी राणा ने की अध्यक्षता
चंबा, 27 जनवरी-उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला के अधिकारियों साथ बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ सूचनाएं आदान-प्रदान करने के लिए चर्चा की गई। जिलाधीश महोदय से “निधि आपके निकट 2.0” के संबंध में चर्चा की गयी और उन्हें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा चलाई जा रही सभी सेवाओं की जानकारी दी|
जिलाधीश महोदय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा किये जा रहे काम पर संतुष्टि दिखाई और इस बात का भरोसा दिलाया कि जिले के लोगों के हित में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा किये जा रहे कामो के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर प्रकार का सहयोग दिया जायेगा |भविष्य निधि संगठन से पुष्पेन्द्र ने बताया कि हर महीने की 27 तारीक को “निधि आपके निकट 2.0” का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
इससे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला के तत्वावधान में चलाए जा रहे“निधि आपके निकट 2.0” के तहत आज आर्या पब्लिक हाई स्कूल में जागरूकता एवं संपर्क अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से ब्रह्म दास, जिला तथा पुष्पेंद्रा समीक्षक के रुप में उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम का मुख्य विषय भविष्य निधि से मिलने वाले अग्रिम राशि से संबंधित रखा गया था जिसमें नियोक्ताओं/सदस्यों को विभिन्न प्रकार के अग्रिमों जैसे बीमारी, विवाह, गृह निर्माण और शिक्षा के संबंध में अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम में 07 नियोक्ताओं, 03 पेंशन लाभार्थी और 05 श्रमिकों ने भाग लिया। जिला चंबा में कुल 07 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
===============================
बीएड की छात्राओं को अनीमिया और मासिक धर्म से संबधित दी जानकारी
चंबा, 27 जनवरी-महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश द्वारा संचलित वो दिन योजना के अंतर्गत आज चम्बा मिलेनियम बीएड कॉलेज सरु में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता और मासिक धर्म से संबधित गलत धारणाओं का खंडन करते हुऐ नाटक का आयोजन भी किया गया इन्ह प्रतियोगिता में चित्रकला प्रतियोगिता में कनिका प्रथम, राघव द्वित्य और.चांदनी तीसरे स्थान पर रही तथा नारा लेखन प्रतियोगिता में ममता कुमारी प्रथम, नेहा शर्मा द्वित्य और कार्तिक शर्मा
तृत्य स्थान मे रही । नाटक में सभी प्रतिभागियों ने मासिक धर्म के प्रति गलत धारणाओं की जानकारी प्रदान की।
शिविर में सभी प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरित किये गए l इस कार्यक्रम में आयुष विभाग से बंदना ठाकुर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड उपस्थित छात्राओं को अनीमिया और जीवन के सुनहरे प्रथम 1000 दिनों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी तथा स्वास्थ्य विभाग से मनीषा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चीहमा ने संतुलित अहार, अनीमिया और स्वछता के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा राज्य प्रभारी सूर्योदय फाउंडेशन से राकेश शर्मा के विशेष सहयोग से महिला मित्र रुपानी पठानिया ने सेनिटेरी पैड के प्रयोग और सावधानी से संबधित सम्पूर्ण जानकारियां प्रदान की ।
छात्राओं को निशुल्क पैड भी वितरित किये गए ।अमर सिंह वर्मा अधीक्षक श्रेणी -1 ने बताया कि वो दिन योजना के अंतर्गत समस्त परियोजना स्तर पर समस्त सशक्त महिला केंद्रों के माध्यम से इस योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है । महिलाओ को मासिक धर्म के प्रति गलत धारणाओं के बारे जागरूक किया जा रहा है l जिला स्तर से भी स्कूलों और कॉलेज में इस योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है l इस कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन से विपिन कुमार कश्यप और उनके सहयोगी कर्मचारी ने विशेष सहयोग दिया अनीमिया के बारे में जानकारी दी । अधीक्षक ग्रेड अमर सिंह वर्मा के साथ जिला समन्वयक पोषण अभियान, शिवानी सूद महिला कल्याण अधिकारी और ज्योति जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र, मनोहर नाथ जिला समन्वयक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, संजय कुमार खण्ड समन्वयक मैहला आदि मौजूद रहें