चंडीगढ़ , 4 अक्टूबर -भारत को कुपोषण मुक्त करने हेतु एन जी ओ आहारिका की फाउंडर डायटीशियन श्रेया ,जो पहले सर्व शिक्षा अभियान चंडीगढ़ में मिड डे मील स्कीम में कार्यरत रह चुकी हैं व निम्न वर्ग के बच्चों की न्यूट्रिशन की आवश्यकता को अच्छे से समझती हैं , ने नवमी के दिन महा भोग (लंगर) का आयोजन किया। आहारिका की ओर से हर माह महा भोग आयोजित होता है लेकिन इस बार नवमी के दिन अपने नए अभियान मिलेट क्रांति के तहत मिलेट्स की खिचड़ी ,चुलाई के लड्डू , गुड़ काले चने , रागी का आटा , आदि का भोग कालोनी के 80-90 बच्चों को बांटकर कुपोषण को दूर करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग, किताबें, सैनिटरी पैड्स आदि भी बांटे गए ।
श्रेया ने कहा कि मिलेट्स सुपर फ़ूड हैं व प्रोटीन व फाइबर से भरपूर है ,इसीलिए कुपोषण दूर करने में सहायक है । उनका कहना है इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स की तैयारियां तो पहले से 90 देशों में शुरू हो चुकी हैं , व कोऑपरेटिव मोड से मिलेट्स की खेती करने वाले किसानों को जोड़ कर मिलेट्स क्रांति लाना ही उनका उदेश्य है व श्रेया अपनी टीम के साथ लगातार इस ओर प्रयासरत है ।