कुलदीप पठानियां ने दी गुरू नानक देव जयंती की बधाई।
अपने बधाई सन्देश में पठानियां ने कहा कि गुरू नानक देव ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई तथा जातिवाद, धर्म आधारित भेदभाव, मूर्ति पूजा और अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष किया। उनका मानना था कि भगवान एक है और सभी लोग समान हैं। उनका प्रसिद्व मंत्र “एक औंकारा” ( ईश्वर एक है)ने ही इस सिंख धर्म की नींव रखी थी।
Himachal State News #176964 - 04-Nov-2025 12:25 PM