NEWS RECEIVED FROM DPRO HAMIRPUR, UNA, KANGRA, CHAMBA, MANDI, SOLAN,
NEWS RECEIVED FROM DPRO HAMIRPUR, UNA, KANGRA, CHAMBA, MANDI, SOLAN>
आज अपराहृन 12:30 बजे हिमाचल प्रदेश विधान सभा तपोवन में आयोजित एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधान सभा का दशम सत्र दिनाँक 26 नवम्बर, 2025 से 05 दिसम्बर, 2025 तक तपोवन, धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा।
पठानियां ने कहा कि इस कैलेण्डर वर्ष में बजट सत्र में 15, मानसून सत्र में 12 तथा अभी शीतकालीन सत्र में 08 बैठकों के साथ ही हम कुल 35 बैठकें पूरी कर सकेंगे।>