चण्डीगढ़ , 28.05.23-: केंद्र सरकार द्वारा चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन का दर्जा देते हुए सैंकड़ों करोड़ की एक महत्वपूर्ण परियोजना शुरू की गई है परन्तु फिलहाल इस स्टेशन के बाहर गंदगी की भरमार और शौचालय ना होने के कारण नर्क के दृश्य उत्पन्न होतें हैं। स्टेशन के बाहर मिनी बस अड्डा भी है तथा यहां आवाजाही भी खूब है, लेकिन शौचालय ना होने के कारण लोग खुले में यहां-वहां मल-मूत्र करने के लिए मजबूर हैं। महिलाओं व बच्चियों को तो और भी अधिक तकलीफ सहनी पड़ती है। इससे दूर-दूर तक बदबू भी फैली रहती है जिससे बाहर से आए पर्यटकों अथवा अन्य यात्रियों पर चण्डीगढ़ की गलत छवि उभरती है। गाँव दरिया के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने इस आशय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व चण्डीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को शिकायत भेजी है। उन्होंने लिखा है कि ये सब तब हो रहा है, जब प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान छेड़ रखा है। ना तो रेलवे के अधिकारियों का इस तरफ ध्यान है ना नगर प्रशासन का।

इसके अलावा हैप्पी ने स्टेशन पर कई सालों से एक भी एटीएम न होने का मसला भी उठाते हुए कहा कि दूरदराज से आए मुसाफिर भीषण गर्मी अथवा कड़ाके की सर्दी में अक्सर ही इधर-उधर भटकते रहतें हैं। साथ ही उन्होंने स्टेशन के आसपास सैंकड़ों ऑटो रिक्शा व कैब-टैक्सियों के बेतरतीब खड़े रहने का मुद्दा भी उठाया है।

पूर्व सरपंच ने प्रधानमंत्री व चण्डीगढ़ के प्रशासक को तत्काल इन सबका संज्ञान लेते हुए उचित कदम उठाने की मांग की है ताकि यात्रियों के साथ-साथ आम जन को भी राहत मिले।