चंडीगढ़,(सुनीता शास्त्री),05.01.20- किताबों का जीवन से बहुत गहरा संबंध है। जो व्यक्ति अकेले होंते हैं उनका बहुत बड़ा साथी होती है और जिन्दगी को बदलकर नया रास्ता दर्शाती है। यह विचार केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने प्रसिद्ध लेखक दीपक बजाज द्वारा लिखी किताब ‘अचीव मोर सकसीड फास्टर’ को रिलीज के बवसर वर व्यक्त किये।।इस संबंधी जानकारी देते हुए श्री दीपक बजाज ने बताया कि इस किताब द्वारा क्रांतिकारी विचारों द्वारा समस्याओं के हल के लिए 31 मुद्दे दिए गए हैं जो युवाओं के हर क्यों का जबाब देते हैं कि इसे क्यों पढ़े।उन्होंने कहा कि सीधी पहुंच से अधिक सफलता हासिल किए जाने के नुक्ते इस किताब में दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह किताब आर्थिक आजादी पाने, सपने पूरे करने के लिए पांच नुक्ते, स्थाई खुशी पाने के तरीके, पुरानी आदतें बदलने, कैरियर में तेजी से उन्नति तथा मुश्किलों का सामना करने जैसे मुद्दों प्रति शिक्षा देने योगय है।इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने लेखक को बधाई देते हुए कहा कि दीपक बजाज ने भारत के प्रमुख डायरेक्टर सेलिंग एक्सपर्ट का रूतबा हासिल किया है। उन्होंने कहा कि किताबों का जीवन से बहुत गहरा संबंध है। जो व्यक्ति अकेले होंते हैं उनका बहुत बड़ा साथी होती है और जिन्दगी को बदलकर नया रास्ता दर्शाती है।