SOLAN,13.09.19-रीनॉल्ट कंपनी (जेपीएस)सोलन ने बुधवार को सोलन के शोरूम में ट्राइवर कार लांच की इस कार की लॉन्चिंग SUNIL CHAUDHARY, रीजनल मैनेजर एसबीआई मुख्यअतिथि ने किया ,उनके साथ मनदीप सिंगला मैनेजिंग डायरेक्टर जेपीएस मोटर सोलन ,शिवाली बंगा चीफ मैनेजर एसबीआई ,अमित कौशिक रीजनल सर्विस मैनेजर रेनॉल्ट ,सुमित गिल एरिया मैनेजर सर्विस नार्थ जोन रेनॉल्ट , रेनॉल्ट जेपीएस सोलन के जनरल मैनेजर विनोद राणा , रेनॉल्ट एस.के. शर्मा , रीनॉल्ट के यशपाल चौहान,इन्दर चौहान ,रोहित भाटिया ,राहुल शर्मा ,राहुल ठाकुर ,किरण,पूनम ,दिव्या उपस्थित रहे. रीनॉल्ट सोलन के सेल्स हेड एस.के. शर्मा सेल्स हेड ने बताया की ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में रीनॉल्ट पहली कंपनी है Iजिसने यह कम बजट में सेवन सीटर कार लांच की हैI ट्राइवर कार में चार वेरिएंट में आती है,और 30 से ज्यादा इसमें फीचर दिए हैं यह मल्टीयुटीलिटी कार है ,जो की फाइव सीटर ,फोर सीटर ,टू सीटर में कन्वर्ट हो जाती है. उन्होंने बताया की इस कार की ग्राउंड क्लीयरेंस ,182 ऍम ऍम की है. रीनॉल्ट एनर्जी इंजन के लिए जाना जाता है,और इस कार में 1.0 लिटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो रखरखाव में काम लागत के साथ बेहतर प्प्रदर्शन एवं ईंधन में काम बचत का शानदार मिश्रण पेश करता है. इसकी पॉवर 72 हॉर्स पॉवर। खिचाई 96 ऐन ऍम है. बुड स्पेस 5 सीटर में 625 लिटर 6 सीटर में 320 लिटर इसका फयूल टेंक 40 लिटर का है उन्होंने बताया की इस कार की कीमत 4.95 से शुरू है, और टॉप मॉडल इसका 6.49 का है इस कार को बहुत लोग पसंद कर रहे है. शर्मा ने बताया की इस कार की लगभग हिमाचल से 55 कार बुक हो चुकी है