चंडीगढ़ , 20 जुलाई - News 18 नेटवर्क वक्त वक्त पर लोगों से जुड़े मुद्दे उठाता रहा है....देश और प्रदेश के विकास के लिए मंच देता रहा है....गुरुवार को News 18 पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश ने BIZ NEXT SHAPING BUSINESS CONNECTIONS का आयोजन करवाया...NEWS 18 के इस मंच पर उद्योग जगत और बैंकिग सेक्टर के दिग्गज मौजूद रहे BIZ NEXT में पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने भी शिरकत की.... BIZ NEXT में तीन सेशन का आयोजन किया गया....जिसमें अपने अपने क्षेत्रों के एक्सपर्ट ने अपने अनुभव बयां किया....इस मंच से प्रदेश के उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार के नये अवसर पैदा करने पर चर्चा हुई....और उसमें बैंकिंग सेक्टर की भूमिका की भी सराहना की गई....उद्योग धंधों में बैंकिग सेक्टर की भूमिका को लेकर HDFC बैंक के एग्जीक्यूटिवि वाइप्रेसिडेंट ब्रांच बैंकिंग हेड विनीत अरोड़ा ने अपने अनुभव साझा किये...वहीं वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कई अहम पहलुओं पर अपनी राय रखी...मनप्रीत बादल ने जहां GST पर अपने विचार साझा किये....उन्होंने कहा की GST से पहले टैक्स की आमदन ज्यादा होती थी लेकिन गलत GST का खामियाजा सिर्फ अभी नहीं आने वाले लम्बे समय तक भुगतना पड़ेगा। पंजाब को विकसित करने के मुद्दे पर मनप्रीत बादल ने कहा की पंजाब का भविष्य अब कृषि से नहीं बल्कि निवेश के ऊपर निर्भर करता है। पंजाब और केंद्र के रिश्तों पर मनप्रीत ने कहा की देश एक है लेकिन पहाड़ी सूबे को विशेष रियायत दे कर केंद्र ने अच्छा नहीं किया वहीं बेरोजगारी खत्म करने को लेकर क्या कदम उठाए जा सकते हैं...इस पर चर्चा की.... NEWS 18 के शो BIZ NEXT के जरिए पंजाब के उद्योग के क्षेत्र में नई संभावनाएं तलाशने पर चर्चा की गई साथ ही इस पर भी बात हुई कि पुराने डूबते उद्योग धंधों को कैसे बचाया जा सकता है....पंजाब कब फिर से हर लिहाज से एक बेहतरीन राज्य बन पायेगा के सवाल पर उन्होंने कहा की मेरा मकसद है की मैं पंजाब को नाउम्मीदी की भावना से निकाल कर जाऊं हालाँकि उन्होंने इस बात पर ख़ुशी भी जताई की कई सालों बाद पंजाब से एक अच्छी खबर आई की सूबे के सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को नतीजों में पछाड़ दिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया के पंजाब एक बार फिर देश भर में नंबर 1 सूबा होगा।