पंचकूला : 09.09.18- आज के युग मे देश मे फेल रही कृतियों को और नारीयो पर हो रहे अत्याचारों को केवल नारीशक्ति ही रोक लगा सकती है यह बात शारदा काठपालिया ने तथास्तु बयूटीफुल् लेडीज़ क्लब द्वारा सेक्टर 5 स्थित होटल शिराज 2 में तथास्तु बयूटीफुल् लेडीज क्लब द्वारा आयोजित मिलन समारोह में महोलाओं को सम्बोधित करते हुए कही

उन्होंने कहा कि आज की नारी अपने घर परिवार की जिमेवारी के साथ साथ अलग अलग क्षेत्रों में कार्य कर अपने माता पिता के दिये संस्कारो से देश मे अच्छा नाम कमा रही है हमे उन पर गर्व होता है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार डॉ सरबजीत कोर ने एक डॉक्टर होने के साथ साथ भिक्षा नही शिक्षा दो के नारे को बुलंद करते हुए मंदिरो और सड़कों पर भिक्षा मांग रहे बच्चो को मुफ़्त शिक्षित करने का जो बीड़ा उठाया है हमें उनके इस कार्य मे उनका साथ देना। चाहिए|

इस अवसर पर क्लब की ब्रेंडमसेडर गुरमीत कपूर ने कहा कि जिस प्रकार डॉ सरबजीत कौर बच्चों और महिलाओ की पीड़ा को समझते हुए समाज मे उन्हें एक अच्छा स्थान और मार्गदर्शक बन कार्य किया है वो प्रंशसनीय है में बहुत खुश हूं कि उन्होंने मुझे इस कार्य मे अपना सारथी बना जो मुझे गौरव प्रदान किया है वो मेरे जीवन की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और में उनके इन कार्यों में उनका पूर्ण साथ दूँगी|

इस पर डॉ सरबजीत कोर ने आपसी मिलन समारोह में उपस्थित सभी महिलाओं का शुक्रिया किया और कहा कि नारी कमजोर नही होती क्योंकि नारी वो शक्ति जिसने अनादिकाल से अपना अस्तित्व बरकरार रखा है और जब भी कोई संकट आता है वो अपनी शक्ति से अपने परिवार और अस्तित्व को बचा लेती है उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दुख होता था जब वह देखती थी कि मासूम बच्चे सड़को मंदिरो आदि में भिक्षा मांग कर अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करते है उनके जीवन को उजव्वल बनाने के लिए उन्होंने अपने जगतगुरु पंचानन्द गिरी जी के आशीर्वाद से तथास्तु चेरीटेबल पब्लिक स्कूल की नींव रखी और 40 बच्चो से शुरू किए गए इस स्कूल में आज 400 से अधिक बच्चे मुफ्त शिक्षा का ग्यान प्राप्त कर रहे है|

उन्होंने बतलाया कि नारी को सम्मान देने के लिए उन्होंने तथास्तु बयूटीफुल् लेडीज कदम की शुरआत की जिससे वो नारी को समाज मे एक अच्छा पद दिला सके इस क्लब के बैनर पर उन्होंने अपना पहला प्रोग्राम देशः की उन जांबाज महिलाये जो पुलिस विभाग में कार्यरत है सम्मानित करते हुए किया था और वे इसी महीने अपना दूसरा प्रोग्राम उन महिला डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए कर रही है जिन्होंने समाज की सेवा में अपने कार्य को बखूबी निभाया है|

आपसी मिलन समारोह में फैशन शो ,सिंगिंग एवम डांस का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को मिलियन यूजर प्राइवेट लिमिटिड कम्पनी दारा नारी शक्ति उपहार दिए गए|

इस अवसर पर सुनीता सिरोही,दर्शना देवी,मीनाक्षी,रुही बजाज, कामिनी विर्क,रीना बंसल,सुदेश ढिंगरा,मंजू अनेजा, पुनम,इंद्रप्रीत,प्रीति धारा,कुलवंत कोर, किरण, पायल, सुनीता गोयल आदि महिलाओ ने भी अपनी उपस्थिति दी|