पंचकूला, 29 मई। हिन्दी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित तीन दिवसीय मीडिया महाकुंभ 2022 का सफल आयोजन किया गया। देश के लगभग 16 राज्यों से आए हुए मीडिया, चिकित्सा, खेल, राजनीतिज्ञ तथा व्यापार जगत के दिग्गजों ने इस आयोजन में भाग लिया। मीडिया महाकुंभ के आयोजन अवसर पर देश भर से आए हुए अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 400 लोगों को राष्ट्र गौरव अवार्ड 2022 देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति पवन जिंदल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक ने की। गौरतलब है कि मीडिया महाकुंभ के आयोजन व राष्ट्र गौरव अवार्ड के लिए एक महीने पहले शुरू की गई आवेदन प्रक्रिया में देश भर से लगभग 1300 लोगों ने अपना आवेदन भेजा जिनमें से 400 लोगों का चयन राष्ट्र गौरव अवार्ड के लिए किया गया।आने वाले सभी मेहमानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। तीन दिवसीय महाकुंभ की शुरुआत आए हुए मेहमानों के स्वागत से की गई। देश भर से आए हुए सभी दिग्गजों के स्वागत के लिए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर व फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत पूरे सम्मान के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित महानुभावों ने कारगिल योद्धा नायक उदयवीर सिंह के सम्मान में खड़े होकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि पवन जिंदल ने राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर बात करते हुए कहा कि भारत के निर्माण में मीडिया एक चौथा स्तंभ है, मीडिया समाज की विभिन्न समस्याओं को उजागर करती है व उनका समाधान करने का प्रयास करती है। इस अवसर पर खाप के प्रधान दलजीत सिंह डागर ने पवन जिंदल को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पवन जिंदल ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में एक जूनून से काम करने वाले सीएमडी, चीफ एडिटर, उत्साह से काम करने वाले श्रेष्ठ कार्यकर्ता, तिरंगे को प्यार करने वाले राजेश ने मीडिया महाकुंभ का तीन दिवसीय सफल आयोजन किया। मीडिया जगत के देश भर से आए पत्रकार बंधुओं ने मीडिया की वर्तमान स्थिति को लेकर अपने विचार रखे। मीडिया की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई, महाकुंभ राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका को लेकर मंथन किया गया।
मीडिया महाकुंभ का प्रचार प्रसार पिछले एक महीने से पूरे भारत में किया गया

इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति पवन जिंदल, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक, एमईटीएल के सीईओ एस.वी. गोयल, युवा भाजपा नेता आदित्य धनखड़, जेजेपी के शहरी जिलाध्यक्ष ओ पी सिहाग, दिनेश डागर, शहीद चंदरशेखर आजाद के वंशज सुजीत आजाद और अमित आजाद लखनउ, जयपुर से जांबाज नायक उदयवीर सिंह, जयभगवान शर्मा जी साहित्यकार, नीलम धनखड़ जाखड , मामन चंद छत्तीस गढ, मनीषा चौधरी, चौधरी बिरेंदर सिंह डागर इस्सापुर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन दिल्ली प्रदेश, राज सिंह डागर,चौधरी दलजीत सिंह डागर, खजान सिंह डागर, आदित्य धनखड़, योगेंद्र सैनी ,राधेश्याम गुप्ता, संजीत खन्ना, नीलम कृष्ण पहलवान, मेजर शालू वर्मा, चौधरी खजान सिंह डागर प्रधान ढासा बारह खाप, वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल धनखड़, एमएच 1 से प्रदीप डबास, रंजीता मेहता मानद महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, जितेंद्र शर्मा देवराज शर्मा राकेश अग्रवाल सुखेंद्र टोकस, मोटा कोच लाडपुर संचालक इन्द्रप्रस्त अखाड़, सत्यनारायण गुप्ता, संजय , विपिन सहारन, बलदेव मल्होत्रा, रवि शर्मा, देव, हिमांशु, सुनील शर्मा व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।