चण्डीगढ़, 16.05.22- : बुद्ध जयंती के अवसर पर डॉ. अंबेडकर का सामाजिक दर्शन नामक पुस्तक का डॉ. आभा सुदर्शन, प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , चंडीगढ़ द्वारा विमोचन किया गया। उन्होंने कहा कि डॉ. बी.आर. अम्बेडकर को भारतीय संविधान के पिता के रूप में जाना जाता है और उन्होंने अपने जीवन के बाद के वर्षों में एक प्रसिद्ध पुस्तक "द बुद्ध एंड हिज़ धम्म" लिखी। डॉ. देशराज, सहायक प्रोफेसर, दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा लिखित इस पुस्तक में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर, उनके सामाजिक और शैक्षिक दर्शन, जातिवाद और मानवाधिकारों पर उनके विचार और डॉ. बी.आर. अम्बेडकर और महात्मा गांधी के विचारों का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। इस पुस्तक में 2006 से 2021 तक अम्बेडकरवाद, मानवाधिकार और महिला अध्ययन के क्षेत्र में डॉ देशराज के सक्रिय योगदान को भी शामिल किया गया है। डॉ. राजेश कुमार (डीन), डॉ. बलजीत सिंह (उप-प्राचार्य) और अन्य संकाय सदस्य डॉ. पूजा गर्ग (रजिस्ट्रार, परीक्षा), सुश्री ज्योति (राजनीति विज्ञान विभाग), डॉ. सिद्धार्थ कुमार (पंजाबी विभाग) भी वहां मौजूद रहें।