ऊना,04.12.20- हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा करवाई गई प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबॉल आई लीग का फाइनल मुकाबला हिमाचल एफसी और टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी के मध्य खेला गया। हिमाचल एफसी ने टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी को 2-0 से पराजित किया। दोनों टीमें ने पहला हॉफ गोल रहित खेला। जबकि मैच के पहले हॉफ के दौरान ही दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को येलो कॉर्ड दिखाए गए। दोनों गोल मैच के दूसरे हॉफ में हुए। हिमाचल एफसी की ओर से पहला गोल 63वें मिनट में मोहित शर्मा ने किया। जबकि दूसरा गोल मैच के 88वें मिनट में टी सदानंदा ने किया। चार विदेशी प्लेयर्स टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी की ओर से खेले। टू र्नामेंट के समापन अवसर प्रबल टीएमटी स्टील सरिया निर्माता कंपनी के हरजिंद्र बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
मैच के दूसरे हॉफ में टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड के खिलाड़ी करीम ओमोलाजा नूरेन को रेड कार्ड दिखाने पर बाहर बैठना पड़ा। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश सिंह राणा, संयुक्त सचिव मोम्मद इकराम, श्याम सुंदर शर्मा, शुभम गुरुंग, प्रबल टीएमटी के हरजिंद्र, विक्रमजीत सिंह, मंजीत सिंह, करणजीत कंग, स्थानीय पंचायत प्रधान अश्वनी दत्ता, पूर्व प्रधान जगदेव दत्ता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खड्ड के प्रिंसिपल हरीश साहनी, डॉ. एमपी शर्मा, अमित दत्ता, पंकज दत्ता, विनोद कुमार, पन्ना लाल, कश्मीर सिंह, दीपक शर्मा, रोहित, वीरेंद्र मनकोटिया, संजीव वर्मा समेत कई फुटबॉल खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
आई लीग खेलेंगी चार टीमें
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट की टॉप चार टीमें आई लीग-टू के लिए क्वालीफाई हुई हैं। इसमें हिमाचल एफसी, टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी, साईं कांगड़ा एफसी और शिमला एफसी शामिल हैं। यह चारों टीमें आई लीग में खेलेंगी।

डॉ वैद्य की ओर से गिफ्ट हेंपर
मशहूर दवा उपादक कंपनी डॉ. वैद्य की ओर से प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबॉल लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों के लिए गिफ्ट हेंपर दिए गए। टूर्नामेंट में बेस्ट डिफेंडर अवॉर्ड नीरज ज्वाला, बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड सूरज मलिक, मेन ऑफ दि मैच का अवॉर्ड मोहित शर्मा, अमरजिंग प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट मंगत ठाकुर और बेस्ट जगलर का अवॉर्ड आमिर, लक्ष्य और योगराज को दिया गया।