ROHTAK,29.10.19-29 अक्तूबर। भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के राष्ट्रीय महासचिव एवं
भारतीय दलित पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया लाखन
माजरा ने कहा कि भाजपा और जजपा के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश में नए आयाम
स्थापित करेगी। दहिया ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहरलाल तथा
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में एक बार फिर प्रदेश भर में
विकास का पहिया तेजी से चलता रहेगा। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह
दहिया ने भाजपा-जजपा गठबंधन के बारे में बताया कि दोनों पार्टीयां राज्य
में सांप्रदायिक सौर्हाद, दलित, पिछड़े, किसान, मजदूर व गरीबों के कल्याण
के लिए मिल जुलकर काम करेगी। मनजीत दहिया ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि
भाजपा-जजपा गठबंधन आपसी सहमती तथा विकास की नींव को मजबूत करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल का अनुभव व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत
चौटाला की युवा सोच मिलकर हरियाणा को विकास की नई ऊचाईयों तक ले जाएंगे
और जल्दी ही हरियाणा मंत्री मण्डल का गठन होने के पश्चात प्रदेश के सभी
हल्कों में विकास कार्य पूर्व की भांति जारी रहेंगे। भारतीय दलित पिछड़ा
एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया ने कहा कि प्रदेश के
मतदाता ने 10 सीटें विधानसभा चुनावों में देने का काम किया वहीं जजपा व
भाजपा 75 प्रतिशत प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के संकलप को पूरा
करेगी। उन्होंने कहा कि वहीं किसान का कर्ज माफ होगा तो किसान, मजदूर,
दलित, पिछड़ा व दुकानदारों को इसका फायदा होगा ऐसी अनेकों मांगे हैं जोकि
भाजपा हाईकमान ने जजपा की मानने का काम किया है। मनजीत दहिया ने कहा कि
दुष्यंत चौटाला के इस ऐतिहासिक फैसले से हर वर्ग खुश है। इस अवसर पर
रोहताश अहलावत, हरियाणा अंबेडकर संघर्ष समिति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश
चेयरमैन मनोहरलाल चांदीवाल, आजाद शर्मा, अजीत सिंह भाली आनंदपुर, बलवान
बाल्मीकि, मनोहर साकला भाट प्रदेशाध्यक्ष भाट समाज सेवा समिति हरियाणा,
वकीलचंद वर्मा, मा. श्यामलाल, आरती वर्मा, हरिश पातलान, सुबेसिंह खिची,
कांता देवी, सेवानिवृत वरिष्ठ स्वास्थ्य निरिक्षक रघबीर सिंह, मदनलाल आदि
मौजूद थे।