SOLAN,23.09.19-17वें हिमाचल उत्सव की आठवीं सांस्कृतिक संध्या गायक कार्तिक शर्मा और राजीव शर्मा के नाम रही। हिंदी पंजाबी नगमों के सरताज कार्तिक ने दर्शकों की मांग पर पहाडी नाटियां भी सुनाई । कार्तिक ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत ले जाऐें जाने कहां हवांऐ से गीत से की और उसके बाद ये जो हल्का हल्का सरूर है, ताकते रहते तुझकों सांझ सवेरे, उड जा काले कौंवा हिंदी गानों के बाद दर्शकों की मांग पर पहाडी नाटी ओ लाडी शान्ता, साहिबा री ए बिबीए , मेरी साहिबुए गाई। इसके बाद कार्तिक ने फिर से नचाते हुए पंजाबी जुगनी, इश्क बूले नू नचावे यार ते नचना पैंदा ऐं, तारे गिन गिन आदि गानों की मेलडी गा कर संध्या को अपने नाम कर लिया। कार्ति की सुरीली आवाज का हर कोई दिवाना दिखा इसके बाद आए रामपुर के नाटी गायक राजीव शर्मा ने ठंडा पानी ऐ पिलाए रामपयारीए, पाता पानो रा ओ मेरी कांगिए, लागे आछिऐ मेंरी रूमतिए, भाभी रिए बौहिनिए जौनसारो रे, बौनदी हेमामालिनी, काला काला कउआ, रोहडू जातरे जैसी नाटियों की झडी से खूब मनोंरजन किया। कुलदीप शर्मा के बाद राजीव शर्मा दूसरे सबसे बडे नाटी ंिकंग बनके उभरे। राजीव की नाटियों में पूरा मैदान जमकर थिरका।

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल उत्सव के संस्थापक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा की गायकी भी खूब सराही गई। मुकेश ने दिल है कि मानता नहीं और जाने जां ढूंढता फिर रहा जैसे गीत सुना कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। उत्सव के आयोजन के साथ साथ गायकी के क्षेत्र में भी मुकेश ने सोलन वासियों का दिल जीत लिया। संध्या में पंजाब से आऐ गायक दाविंद्र दिल का कार्यक्रम भी खूब सराहा गया। उन्होंने दमादम मस्त कलंदर, ओ तेेरा की लगदा जैसे गीत गाए। दाविंद्र का छल्ला गायक दर्शकों में खूब पंसद किया गया। संध्या में पहाडी गायिका पूनम सरमाइक ने भी खूब रंग जमाया । तुषार वर्मा, एजजे डांंिसंग जोन, ओएनएस माही डांस एकडेमी ने भी शानदार डांस पेश किए।

हिमाचल उत्सव में आयोजित हुई विभिन्न स्कूलों की नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम रविवार को घोषित किए गए व विजेताओं को मुख्यातिथी डा कर्नल धनी राम शांडिल ने सम्मानित किया। 16 सितम्बर को आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में सब जूनियर में पहला स्थान जीनियस ग्लोबल स्कूल तथा दूसरा स्थान यूरो किडस ने हासिल किया। जूनियर केटेगरी में नवभारती स्कूल ने पहला, बीएल शामती और तीसरा स्थान टैगोर स्कूल को मिला। इसी तरह सीनियर केटेगरी में दयांनद आर्दश विद्यालय ने पहला गीता आर्दश ने दूसरा और सेंट ल्यूक्स ने तीसरा स्थान हासिल किया।17 सितम्बर को आयोजित प्रतियोगिता में सब जूनियर में यूरो किडस ने पहला स्थान हासिल किया। जूनियर में सोलन पब्लिक स्कूल ने पहला, जीनियस ग्लोेबल ने दूसरा स्थान हासिल किया। सीनियर में पहला स्थान गीता आर्दश विद्यालय ने हासिल किया। इसी तरह 18 सितम्बर को आयोजित प्र्रतियोगिता में सब जूनियर में जीनियस ग्लोबल स्कूल तथा सीनियर में बीएल स्कूल ने पहला, गीता आर्दश ने दूसरा और सेंट ल्यूक्स ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता की निर्णायक कुमारी सुनिता शर्मा और मंजू भारद्धाज को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया।

युवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पंकज सूद, संस्थापक व उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा और संस्थापक महासचिव र्कीती कौशल व सदस्य रविंद्र पंवर, संजीव वर्मा, अंकुश सूद, रिपुदमन सिंह, संजय भटी, गोपाल कश्यप, राजीव, सुरेश व रामलाल ने अंतिम संध्या मंे पधारे मुख्यातिथी पूर्व मंत्री व विधायक डा कर्नल धनी राम शांडिल, विशिष्ट अतिथि डा संजय अग्रवाल व सविता अग्रवाल, का स्वागत किया । इस मौके पर अरविंद गुप्ता, जगमोहन मल्होत्रा, मोहन मेहता, उषा शर्मा, सावित्री संाख्यान, विनेश धीर आदि मौजूद थे।