पंचकूला,07.07.19- - जग में नारी ही ऐसी है जो बचपन से लेकर अंत तक अपने माँ बाप द्वारा दिये संस्कारों से बेटी, बहु,माँ और सास तक अपना किरदार बखूबी निभाती है यह बात राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति धारा द्वारा आयोजित रियल पर्सनेलटी 2019 अवार्ड शो में मुख्यातिथि के रूप में पहुची हरियाणा प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी की उपप्रधान सीमा भारद्वाज ने वहाँ उपस्थित महानुभाओं को सम्भोदित करते हुए कही|

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से महिलाओं का शोषण हो रहा है ये बड़ी दुर्भाग्य की बात है जिस पर हम सबको महिलाओं के लिए एकत्रित हो आवाज उठानी चाहिए जिस प्रकार से इस अवार्ड शो की आयोजक प्रीति धारा ने देश के अलग अलग क्षेत्रों से आये समाज सेवक और अपनी प्रतिभा में निपुण महानुभावो को एक मंच पर एकत्रित कर जो सम्मान उनको दिया है वो काबिले तारीफ है और महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही प्रीति धारा को में मुबारकबाद देती हूं और जब भी उन्हें मेरी जरूरत होगी में उनके हमेशा साथ हु|

इस अवसर पर मौजूद डॉ आर सी मिश्रा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि समाज मे महिलाओ का मान सम्मान करना बहुत जरूरी है क्योंकि हम भारत देश की उस मिटी से जुड़े हैं जो कि ऋषि मुनियों देवी देवताओं से जुड़ी है इस लिए हमारे संस्कार और धर्म हमें हर बार सचेत करते हैं कि हमने अपनी धरती का मान सम्मान कायम रखना है क्योंकि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब जब नारी का अपमान हुआ वहीं उसी सम्राज्य का पतन हुआ है और में राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति धारा को बधाई देता हूं कि इस मंच के नाते वो समाज मे महिलाओं के लिये सँघर्ष कर रहीं है में उनकी पुरी टीम को बधाई देता हूं|

इस अवसर पर मंच की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति धारा ने कहा कि ये प्रयास और महिलाओ और बच्चों के लिए वो जो भी कर रही है उनकी यह शुरू से मनोकामना थी और उन्हें यह सब करने का साहस उनहै जगत गुरु पंचानन्द गिरी जी के आशीर्वाद से मिला और उनकी मुलाकात राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक व चेरपर्सन अम्बिका शर्मा व मंच कि राष्ट्रीय प्रधान ज्योति सैनी से हुई और जब मैने राष्ट्रीय महिला जगृति मंच द्वारा महिलाओं और बच्चों को लेकर जितनी मेहनत कर रहे है मुझे लगा की उनके द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए ये मंच उनका माध्यम बनेगा और उसी उद्देश्य से वह समाज मे महिलाओ ,बच्चों और जरूरत मन्द लोगो की सेवा करेगी|

उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ समाज सेवा कर किसी जरूरत मन्द के काम आ सके और अम्बिका शर्मा जी के अधूरे खाबों को पूरा कर सके क्योंकि यह मंच दिन रात लोगो की सेवा करता रहता है|

प्रीति धारा ने कहा कि वे बहुत जल्दी देश के कोने कोने में महिलाओं और बच्चों के लिए लोगो को जागरूक करेगी ताकि कोई भी महिला दूसरों के आगे हाथ ना फला सके और अपने आत्म विश्वास को जिंदा रख खुद कार्य करे और देश का हर बच्चा शिक्षित हो सके क्योंकि ये बच्चे कल का भविष्य है और वे शिक्षित हो भारत का नाम रोशन कर सके|

इस अवसर पर मौजूद राष्ट्रीय महिला जगृति मंच की संस्थापक व चेरपर्सन अम्बिका शर्मा ने कहा कि उन्होंने जब इस मंच की नींव रखी तो उस वक्त उनका उद्देश्य सिर्फ महिलाओं और बच्चों की सेवा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का था जो कि अब उन्हें अपनी टीम के साथ पूरा होता नजर आ रहा है जिस प्रकार से प्रीति धारा ने इस प्रोग्राम का आयोजन किया उस से उनके होंसले और बुलन्द हो गए वो हैरान थी कि इस मंच पर देश के कोने कोने से वो महानुभाव और गणमान्य लोग उपस्तिथ हुए इस से ऐसा लगा कि प्रीति धारा ने महिलाओं के सम्मान और बच्चों के लिए दिल मे बहुत दर्द समा रखा है|

राष्ट्रीय महिला जगृति मंच की प्रधान ज्योति सैनी ने कहा कि रियल पर्सनेलटी 2019 अवार्ड शो से हिस्सा लेने आये लोगो को देखकर उन्हें ऐसा लगा कि समाज मे किस प्रकार लोग अपनी मेहनत से समाज की भलाई के लिए अलग अलग तरीके से कार्य कर देश की आवाम के दिलों की धड़कन बने हुए है और हमारे मंच से जुड़ सेवा करना चाहते हैं|

इस अवसर पर बॉलीवुड व पालीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री मनी बोपाराय ने कहा कि वैसे तो वो अपनी फिल्मों में बहुत व्यस्त रहती हैं लेकिन इस प्रोग्राम को देख कर और समाज मे महिलाओ और बच्चों के भविष्य के लिए मंच द्वारा किये जा रहे कार्य से प्रभावित हो वे इस मंच का हिस्सा बनना चाहती हैं और राष्ट्रीय महिला जगृति मंच की महासचिव प्रीति धारा व हरियाणा की प्रधान राधिका ग्रोवर से उनका बहुत पुराना रिश्ता है ये दोनों उनकी बहनों के समान है और वे जब भी मंच की तरफ से कोई प्रोग्रम कही भी करेगी वे उस प्रोग्राम में जरूर शामिल होंगी|

इस अवसर पर प्रीति धारा के आग्रह पर पंचकूला की समाज सेविका पूनम सहगल को मंच का राष्ट्रीय उप प्रधान बनाया गया व ज्योति सैनी व राधिका ग्रोवर को पॉलीवुड के मशहूर डॉयरेक्टर सनम बजाज ने अपनी आने वाली फिल्म में बतौर अभिनेत्री साइन किया इस अवसर पर मशहूर कॉमेडियन विजय कुमार ने इस प्रोग्राम में अपनी कॉमेडी से खूब रंग बरसाये|

इस अवसर पर डॉ अर्चना मिश्रा,सिंगर शालू शर्मा ,सिंगर बलजीत संधू,सिंगर प्रीत पायल, हीरो टाइगर सिंह, समाज सेवी राजेन्द्र कौशिक,वरिश्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा,प्रतिक, आदित्य मोहपात्रा,ज्योति सहगल,सुधा जग्गा आदि ने आकर प्रोग्राम की शोभा बड़ाई|