चंडीगढ़,14.06.19-(सुनीता शास्त्री)। ट्रिप्सको के प्रमुख दीपक अन्नथ ने बताया कि वीकेन डे में लोगों को यात्रा के माध्यम से स्थान विशेष की जानकारी के साथ वाई रोड यात्रा करने वाले सैलानियों के लिए दि रोडटिप्सको ने चंडीगढ़ चैप्टर की शुरूआत की । यह एक कम्युनिटी है कोई ट्रवल एजेंसी व कंपनी नहीं। इस कम्युनिटी में लोग आपस में अपनी स्ुाविधा व रूचि के अनुसार योजनाबद्ध रूप ये कार्यक्रम बनायेंगे। यह जानकारी आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए दि रोडलोगों को आननदित करते हुए परस्पर मिलवाते है। उन्होंने बताया कि अभी मुंबई, दिल्ली, बैंगलूर, कोलकता चेन्नई अहमदाबाद, हैदराबाद गुवाहाटी भोपाल, नासिक, औरंगाबाद,नागपुर, पूणे, इंदौर, कोची, कोयम्बटूर, मैसूर और जयपुर आदि 18 शहरों में यह यात्रा कम्युनिटी सफलता पूर्बक कार्य कर रही है । इसी श्रृंखला में अब चंडीगढ़ में इस का प्रारम्भ किया जा रहा है । चंडीगढ़ दि रोडट्रिप्सको के संचालक रोहित आहलुवालिया हैं। रोहित आहलुवालिया ने बताया कि उनका होटल प्रबंधन व ठहरने की व्यवस्था की अच्छी जानकारी हैं । लोगों की रूचि के अनुसार व्यवस्था की जायेंगी। यह गु्रप यात्रा होगी। वन,टू व एक सप्ताह जैसा भी चाहे बुकिंग की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि पहला यात्रा ट्रिप तैयार हो गया है जो पॉड़ी गढ़वाल- खिरसू में जायेंगे। इस यात्रा में हर आयुवर्ग के पुरूष - स्त्री व साथ बच्चे भी जा सकेंगे। यह अन्य यात्राओं से अलग पर्यटन स्थल की लोककला -संस्कृतिऔर सभ्यता से लोगों का परिचय भी करायेगी।